सासाराम चौसा रोड पर जल जमाव, बड़ी हादसे को दे रही है दावत
कोचस (रोहतास) :- नगर पंचायत के सासाराम चौसा रोड पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप रोड पर पानी लग जाने के कारण आम जनों को काफी परेशानियां उठानी पड़ रही है। जदयू कोचस के उद्यमी प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष प्रिय रंजन कुमार शर्मा ने बताया कि वहां जलजमाव होने से आए दिन बड़े हादसे को दावत दे रही है। जिसका जिम्मेदार यहां के नगर ईओ प्रियंका गुप्ता होगी इनके साथ साथ यहां की सभी अधिकारी मूक दर्शक बने हुए है। यहां तक की नगर ई ओ से कहा गया की इस जलजमाव से निजात दिलाने के लिए अगर वहां पर राविश डाल दिया जाए तो शायद आम लोगों कीपरेशानी दूर हो जाएगी। वहीं समाजसेवी शनि देव राय, अनिल पंडित संजय कुमार ने कहा कि नगर ई ओ से मिल कर यह समस्या रखी गई तो अधिकारी ने अपना पल्ला झाड़ बात को अनसुनी कर दी। सोमवार की सुबह तीन बाइक सवारों ने पानी भरे गड्ढे मे जागी रे जिसमें उन लोगों को काफी चोट आई है। इतना ही नहीं यह शर्म की बात है पानी भरे गड्ढे के ठीक सामने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोचस के मुख्य गेट है जहां लोगों को इलाज हेतु इस जलजमाव को पार कर गुजारना पड़ता है। यहां तक की इस पानी से बू आती है और संक्रमण फैलने का खतरा बढा रहता है।