दावथ में 57.86 % हुआ मतदान। शांतिपूर्ण मतदान कराने में पुलिस प्रशासन की भूमिका रही सराहनीय

Advertisements
Advertisements

दावथ /रोहतास (संवाददाता ):-दावथ प्रखंड में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव 2021के प्रथम चरण के लिए आज शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो गया। जिसमें 57.86 प्रतिशत मतदाताओं ने वोटिंग कर 836 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में कैद कर दिया।132 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम 5 बजे समाप्त हो चुका है। इस दौरान करीब 57.86 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सुबह से शाम तक पुलिस प्रशासन प्रत्येक केन्द्र पर भ्रमण करते हुए नजर आए। वहीं बायोमेट्रिक मशीन खराब होने के कारण विलंब से मतदान शुरू किया गया। वहीं जहां जहां बायोमेट्रिक मशीन नहीं चला वहां वहां प्रत्याशीयों द्वारा गड़बड़ी होने की शिकायत अधिकारियों से किया। बभनौल पंचायत के तीन व दावथ सेमरी के एक एक बुथ वोटिंग देर शाम तक चली। सबसे अधिक मतदान 77 प्रतिशत बुथ संख्या 129 कटइल बाल व सबसे कम 37 प्रतिशत बुथ संख्या 101 बोदाढी मठिया में किया गया। देर शाम सभी मतदानकर्मियों द्वारा ईवीएम मशीन व मतपेटी सासाराम भेजा गया। वही शांतिपूर्ण मतदान कराने में पुलिस प्रशासन की भूमिका सराहनीय रहा।

Advertisements
Advertisements
See also  Pushpa 2 Trailer : पटना के गांधी मैदान में 'पुष्पा 2' का जोरदार ट्रेलर रिलीज, हजारों फैन्स का उमड़ा उत्साह

You may have missed