रेड क्रॉस सोसाइटी अंतर्गत संचालित,उत्तीर्ण कार्मिओ को उपायुक्त महोदय के द्वारा सम्मानित किया गया

Advertisements
Advertisements
Advertisements

सरायकेला खरसावां:– सरायकेला समहरणालय स्थित सभागार मे उपायुक्त श्री अरवा राजकमल की अध्यक्षता मे इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा प्रशिक्षीत लोगो को प्रसस्ती पत्र दे कर सम्मनित किया गया। ज्ञात हो कि, पूर्व मे जिले के अंतर्गत विभिन्न उद्योयोगो के कर्मचारिओं द्वारा आवेदन दिया गया था जिन्हे रेड क्रॉस सोसाइटी एवं सरायकेला के अनुभवी डॉ एवं स्वास्थ्य कार्मिओ द्वारा फर्स्ट ऐड से सम्बंधित कार्यशाला आयोजित कर सही मार्गदर्शन एवं फर्स्ट ऐड से सम्बंधित प्रशिक्षण दिया गया था। तदुपरान्त उन सभी कर्मचारिओं का टेस्ट लिया गया जिनमे कुल 10 लोग उत्तीर्ण हुए, उक्त अवसर पर उपायुक्त द्वारा उन सभी उत्तीर्ण कर्मचारिओं एवं डॉ तथा नर्स को प्रसस्ती पत्र दे कर सम्मानित किया गया। इस दौरान उपायुक्त महोदय ने कहा कि इस प्रकार का कार्य काफी सराहनीय है उन्होंने बताया कि आये दिन सभी उद्योग/कम्पनिओ/कार्यस्थल पर कर्मिओ के पास इस तरह की प्रशिक्षण की आवश्यकता है ताकि कार्य करने के क्रम मे यदि कोई कर्मी अचानक बीमार या घायल होते है तो उन्हें तत्काल सवास्थ्य सेवा दी जा सके। इसी कड़ी मे उपायुक्त महोदय ने जानकारी देते हुए बताया कि वैसे कर्मी जिन्हे अपने कार्यशैली मे इस प्रकार की प्रशिक्षण की जरुरत हो तो वह सम्बंधित आवेदन उपायुक्त के कार्यालय मे दे सकते है जिन्हे रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा निः शुल्क बेहतर प्रशिक्षण आयोजित कर प्रशिक्षित किया जाएगा।

Advertisements
Advertisements

सम्मानित किये गए प्रशिक्षित कार्मिओ के नाम-
स्नेहा चौधरी
ऋषभ शर्मा
रूद्र झा
मणिक
समन सतपती
नब किशोर मैति
सुरेन्द्र मण्डल
आबीर प्रतिहार
सुभजीत मजूमदार
सौम्य रंजन सवाई

See also  ओल्ड बारीडीह: दुर्गा पूजा के लिए नेपाल के पशुपति मंदिर की तर्ज पर भव्य पंडाल का निर्माण...

सम्मानित किये डॉ-
डॉ अनिर्बन
प्रमिला रोबर्ट
सरस्वती

रेड क्रॉस इंस्ट्रक्टर-
दया शंकर मिश्रा

उपस्थित- उक्त अवसर पर उपायुक्त के अलावे अपार उपायुक्त श्री सुबोध कुमार, रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष श्री देवाधिदेव चटर्जी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री सुनील सिंह, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री मति शोभा उपाध्याय, SMPO श्री नंदन उपाध्याय उपस्थित रहे।

You may have missed