टाटा मोटर्स में हुए बोनस मजदूरों में काफी उत्साह का माहौल
जमशेदपुर (संवाददाता ):-आज दिनांक 20 सितम्बर को यूथ इंटक के राष्ट्रीय सचिव धीरज प्रताप सिंह और प्रदेश संगठन सचिव अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में टाटा मोटर्स के कर्मचारियों का एक समूह टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के महामंत्री श्री आर.के.सिंह के निवास स्थान पर जा के मुलाकात किये और टाटा मोटर्स में हुए बोनस और स्थाईकरण की संख्या (281)जिससे कि मजदूरों में काफी उत्साह का माहौल है इसके लिए महामंत्री का भव्य अविनन्दन किया गया।धीरज प्रताप सिंह ने कहा कि कोरोना के चलते फैले मंदी के दौर में स्थाईकरण की संख्या ने मजदूरों में नई ऊर्जा का संचार किया है इसके लिए वे महामंत्री और उनकी पूरी टीम का आभार व्यक्त करते हैं और टाटा मोटर्स के मजदूर हर कदम पे उनके साथ हैं।टाटा मोटर्स के महामंत्री ने इस भव्य अविन्दन के लिए धीरज प्रताप सिंह और यूथ इंटक की टीम का धन्यवाद किया और कहा कि वे और उनकी टीम हमेशा मजदूरों के हित के लिए प्रयासरत है और भविष्य में मजदूरों को और बेहतर भविष्य के लिए आस्वस्त किया।कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन यूथ इंटक के युवा नेता सोनू सिंह ने किया।इसके साथ ही मौके पे श्री संजय सिंह ,विजय प्रताप ,अभय कुमार,संजय कुमार,गोविंद कुमार और भारी संख्या में टाटा मोटर्स के मजदूर उपस्तिथ थे।।