मुसाबनी बाजार के चारों ओर गंदगी का अंबार, मवेशी खा रहे हैं प्लास्टिक का बैग 

Advertisements
Advertisements

मुसाबनी:- ( सुनील कुमार साहू ):- झारखंड सरकार की ओर से झारखंड में प्लास्टिक बैग, बैंड है ।
फिर भी मुसाबनी के जनता यह नहीं समझ पा रहे हैं इसमें कितनी हानि होती है, मवेशी इसको खा रहे हैं और जान गवा रहे हैं, मुसाबनी बाजार के चारों ओर प्लास्टिक का अंबार दिख रहा है एवं सफाई नहीं होने के कारण मवेशी इसको खाना समझकर खा रहे हैं । मुसाबनी बाजार में माशूल लिया जाता है ,अंचल कार्यालय की ओर से साफ सफाई के नाम पर 50 रुपया महीना लिया जाएगा प्रचार वाहन के माध्यम से प्रचार किया जा रहा है । गंदगी से आसपास के लोग भी त्रस्त है, विभिन्न प्रकार के बीमारी का संभावना बढ़ गया है । अब देखना यह है कि कब तक इस गंदगी एवं पॉलिथीन बैग से निजात मिलता है, मुसाबनी के लोगों को ।

Advertisements
Advertisements
See also  चांडिल के कपाली डैमडुबी में युवक की हत्या में तीन आरोपियों को पलिस टीम ने किया गिरफ्तार...

You may have missed