जिला भूमि संरक्षण कार्यालय द्वारा क़ृषि आत्मा कार्यालय परिसर में यंत्रिकरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन

Advertisements
Advertisements

सरायकेला-खरसावां :- आज 20 सितम्बर को जिला भूमि संरक्षण कार्यालय सरायकेला द्वारा क़ृषि आत्मा कार्यालय परिसर में यंत्रिकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में चयनित किसानो के बिच सहायक उपकरण का वितरण किया गया।

Advertisements
Advertisements

कार्यक्रम में जिला क़ृषि पदाधिकारी सह प्रभारी भूमि संरक्षण पदाधिकारी श्री विजय कुजूर के द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय मंत्री सह सरायकेला विधायक श्री चम्पई सोरेन खरसावां विधायक श्री दशरथ गागराई, ईचागढ़ विधायक श्रीमती सबिता महतो, उपयुक्त श्री अरवा राजकमल, उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गगाराई, अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार एवं सांसद प्रतिनिधी का पुस्तगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया। इसके तत्पश्चातय कार्यक्रम का शुभारंभ सामूहिक रूप से द्वीप प्रज्वलीत कर किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री अरवा राजकमल ने राज सरकार द्वारा किसानों के हित में किए जा रहे विभिन्न योजनाओं के संबंध में जानकारी दी। उपायुक्त ने कार्यक्रम में उपस्थित चयनित किसानों एवं आसपास के किसानों को विभाग द्वारा दी जा रही सुविधाओं एवं योजनाओं की जानकारी साझा कर लोगों को भी जागरूक करने की बात कही। इन्होने कहा जिले में लाभुक किसानो को हर योजना से जोड़ने हेतु प्रशासन निरंतर कार्य कर रही है। ताकि किसान भाइयो को सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ लाभनवित किया जा सकें उनके आय में बढ़ोतरी किया सकें।

कार्यक्रम को इचागढ़ विधायक श्रीमती सविता महतो ने संबोधित किया। सर्वप्रथम उन्होंने चयनित किसानों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा सरकार कृषको को सशक्त बनाते हुए उनके आमदनी बढ़ाने हेतु कई तरह के कार्यक्रम कर रही है। उन्होंने सभी लाभुकों को विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं के लाभ लेने की अपील की।

See also  प्रशासक निर्देश पर उपनगर आयुक्त ने नगर निगम अंतर्गत आने वाले सभी छठ घाटों का किया निरीक्षण दिए आवश्यक दिशा निर्देश

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए माननीय परिवहन एवं कल्याण मंत्री सह सरायकेला विधायक श्री चम्पाई सोरेन ने कहा कि किसानो के विकास को लेकर राज्य सरकार पूर्ण रूप से संकल्पित है। उन्होंने कहा हमारे जिले के बहुत से किसान खेती पर निर्भर है परन्तु पानी की कमी होने के कारण सभी उपकरणों उपलब्ध होने के बावजूद भी किसान अधिक मात्रा मे खेती नहीं कर पाते है। जिसे दूर करने हेतु योजना बानी जा रही है ताकि किसान की आमदनी को बढ़ाया जा सके। माननीय मंत्री श्री सोरेन ने कहा जिले के विभिन्न प्रखंडो मे श्रृंक्जालाबद्ध लिफ्ट ईगेशन का निर्माण किया जा रहा है जिससे भविष्य मे किसानो को खेतो मे पानी पहुचे व खेत साल भर हरा भरा रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय मंत्री श्री चंपई सोरेन ने कहा सरकार स्वास्थ्य शिक्षा एवं कृषि विभाग के द्वारा की जा रही कार्यों का समीक्षा कर खामियों को दूर करने हेतु योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा स्वास्थ्य, शिक्षा और कृषि क्षेत्र में बदलाव लाते हुए आमजनों को बेहतर शिक्षा एवं बेहतर स्वास्थ्य सुविधा तथा किसानो के आय में बढ़ोतरी हेतु कार्य किया जा रहा है।

कार्यक्रम के दौरान माननीय मंत्री श्री चम्पाई सोरेन, खरसावां विधायक श्री दशरथ गागराई, ईचागढ़ विधायक श्रीमती सबिता महतो एवं उपायुक्त श्री अरवा राजकमल के द्वारा समाक रूप से चयनित लाभुकों के बिच मिनी ट्रैकटर, पावर ट्रिलर होलर सहित अन्य उपकरण का वितरित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान उपरोक्त के अलावे जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री सुनील कुमार, SMPO श्री नंदन उपाध्याय एवं स्वयं सहायता समूहों की महिलाए, चयनित लाभुक एवं अनु उपस्थित रहें।

You may have missed