ठाकुर प्यारा सिंह धुरंधर सिंह क्लब दुर्गा पूजा समिति के द्वारा दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर आज शुभ दिन अनंत चतुर्दशी को भूमि पूजन पंडाल का श्री यशवर्धन सिंह के द्वारा किया गया

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर:- मां भगवती से प्रार्थना की गई हे माँ सुख,शांति ,वैभव के साथ इस बार दुर्गा पूजा की कोरोना जैसी वैश्विक महामारी का अंत हो ।
पुनः मानव समाज पूर्व की भांति धरती में विचरण करें ,एक दूसरे से मिलने में कहीं भी बाधा उत्पन्न ना हो , गरीबों का कल्याण हो हर घर में शांति सद्भाव कायम हो सबके जीवन में दरिद्रता दूर धन का आगमन हो
जिस प्रकार आप डोली में आ रही है पूरे वैभव के साथ अपनी सभी भक्तों को पूर्ण आशीर्वाद दें जिस प्रकार दुर्गा पूजा दीपावली छठ जैसे त्यौहार आज करने में बाधाएं उत्पन्न हो रही है उन बाधाओं को दूर करो हम सभी आप के पुत्र हैं आने वाले अगले वर्षों में पुन: दुर्गा पूजा की खुशी में लोग हर्ष उल्लास के साथ पूजा मनाएं ऐसा स्थिति कायम करो इस पूजा में सभी चीजें कोविड-19 लाइन के द्वारा कोरोनावायरस जैसी महामारी को देखते हुए अच्छे ढंग से किया जाएगा ।

Advertisements
Advertisements

कोरोनावायरस यह महामारी से हमें लड़ना है निपटना है यही प्रभु की इच्छा है माता की आशीर्वाद प्राप्त हो
भूमि पूजन के बाद शब्दों को प्रसाद वितरण किया गया जब उन्हें दुर्गा माता की जय का नारा जयकारा भी लगाया गया

See also  शहर के तीन दर्जन से ज्यादा बदमाशों पर लगाया गया है सीसीए...

You may have missed