सैल्यूट तिरंगा के प्रदेश सचिव रविशंकर तिवारी के प्रयास से बागबेङा के जटा झोपड़ी प्राथमिक विद्यालय में लगा कोविड वैक्सीनेशन कैम्प , जागरूकता की अभी भी है जरूरत , डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों को दिया गया फर्स्ट डोज …

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर:- सैल्यूट तिरंगा के प्रदेश सचिव रवि शंकर तिवारी के प्रयास से निःशुल्क कोविड वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। ये कैंप बागबेङा जटा झोपड़ी के प्राथमिक विद्यालय मे आयोजित किया गया था जिसमे 18+और 45+से उपर के 160 लोगों को पहला और दुसरा दिया गया। दुख की बात है कि जागरूकता की कमी होने के कारण अब तक वहां के लोग वैक्सीन नहीं ली थी 160 लोगो में 155 लोगो का पहला डोज और सिर्फ 05 लोगो का दूसरा डोज ।
श्री तिवारी ने अपने मित्र मुनीराम हेम्ब्रम, दुबराज बेसरा और पृथ्वी मुर्मू के सहयोग से जागरूक कर उन्हें वैक्सीन की उपयोगिता के बारे मे बताया और उन्हें वैक्सीन लेने को तैयार किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में रातू हेम्ब्रम, विशाल माडी, विक्रम मुर्मू डोमन हेम्ब्रम,किशुन हँसदा गुमी हेम्ब्रम, सींगों मुर्मू आदि का रहा । श्री तिवारी ने कोरोना कि तीसरी लहर को देखते हुए, लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया ताकि लोग इससे सुरिक्षित रहे।

Advertisements
Advertisements
See also  आवास योजना के तहत लाभुको को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से नगर निगम कल लगाएगा लोन मेला, इन डॉक्यूमेंट्स के साथ पहुंचे लाभुक...

You may have missed