नहर के फॉल से किशोरी का शव बरामद

Advertisements

Advertisements

करगहर/रोहतास (संवाददाता ):-स्थानीय थाना क्षेत्र गारा चौबे नहर से एक दिन पहले नहर मे डुबी उपेन्द्र साह की पुत्री किशोरी पूजा कुमारी का शव रविवार की सुबह तोरनी के फॉल से बरामद किया गया। जिसके खोजबीन मे एस डी आर एफ की टीम को भी सफलता हाथ नही लगी। फॉल मे जाल लगाकर रखा गया था ताकि पानी के तेज बहाव मे शव को बरामद किया जा सके। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया गया है। इस घटना को लेकर गांव मे मातम पसरा है।
Advertisements

Advertisements
