Advertisements
Advertisements

संझौली/रोहतास (संवाददाता ):- त्रिस्तरीय पंचायत के होने वाले प्रथम चरण के चुनाव के लिए , संझौली प्रखंड के छह पंचायत के भावी प्रत्याशी आज से अपना नामांकन करेंगे। चुनाव में उतरने वाले सभी प्रत्याशी नामांकन में शामिल होने के लिए , मतदाताओं के घर-घर जाकर संपर्क कर आमंत्रित करते देखे जा रहे हैं। कई प्रत्याशी ज्योतिषाचार्य से सलाह लेकर नामांकन की तिथि तय करते देखा जा रहा है। शायद प्रत्याशी ज्योतिषाचार्य से तिथि यह सोचकर तय करा रहे हैं कि , अमुक स्थिति में नामांकन कराने पर हमारी जीत सुनिश्चित होगी। वहीं , दूसरी तरफ नामांकन करने के लिए एनआर कटाने के लिए , प्रखंड परिसर में निर्वाचन कार्यालय द्वारा दो काउंटर खोले गए हैं , जिस पर प्रत्याशियों से खचाखच भीड़ देखी गई। चुनाव मैदान में उताराने उतरने वाले प्रत्याशी कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव के लिए सरकार द्वारा दिए गए गाइडलाइन का धज्जियां उड़ाते हुए , निर्वाचन कार्यालय के अनुसार दो दिनों में 356 लोगों ने एनआर कटाने में अपनी पूरी ताकत झोंक एनआर कटवाया है। न उन्हें सोशल डिस्टेंशन की चिंता है न वे मास्क पहनने की जरूरत समझ रहे हैं। वहीं , दूसरी तरफ देखा जाए तो एनआर कट रहे काउंटर के आसपास न कोई पुलिसकर्मी है , न हीं कोई इन भावी प्रत्याशी को समझाने वाला।

Advertisements
Advertisements
See also  Pushpa 2 Trailer : पटना के गांधी मैदान में 'पुष्पा 2' का जोरदार ट्रेलर रिलीज, हजारों फैन्स का उमड़ा उत्साह

You may have missed