कामगारों के मजदूरी में भी विभाग के अधिकारियों व कर्मियों द्वारा किया जा रहा बंदरबांट

Advertisements

करगहर /रोहतास :- राष्ट्रीय मोबाइल टावर जमीन मालिक एवं कामगार संघ के तत्वाधान में बुधवार को माती व लालापुर गांवों के समीप कुदरा नदी पर स्थित शिव मंदिर प्रांगण में शाहाबाद के चार जिलों के कामगारों की बैठक आयोजित की गई । जिसकी अध्यक्षता संघ के कैमूर जिला अध्यक्ष बबलू सिंह तथा संचालन वीरेंद्र सिंह यादव ने किया ।
बैठक में कामगारों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि टावर के कामगारों व जमीन मालिकों के साथ नेटवर्किंग कंपनियां शोषण कर रही है । जमीन मालिकों को जमीन का उचित किराया नहीं दिया जा रहा है वहीं दूसरी ओर कामगारों के मजदूरी में भी विभाग के अधिकारियों व कर्मियों द्वारा बंदरबांट किया जा रहा है । संघ द्वारा कई बार वरीय पदाधिकारियों को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई । ऐसी स्थिति में नेटवर्किंग कंपनियों के अधिकारियों के विरुद्ध संघ आंदोलनात्मक कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया । वही रोहतास जिला कामगार संघ का गठन किया गया सर्वसम्मति से अध्यक्ष लव कुमार सिंह उपाध्यक्ष धनंजय पांडे सचिव नखडू कुमार को चुना गया ।बैठक में संघ के उपाध्यक्ष पिन्टू सिंह , मुन्ना सिंह पटेल, अनिरूद्ध​ सिंह, विवेक सिंह,अजित पाण्डे, ओझा जी,भीम सिंह और रोहतास-विनोद जी,लव जी, धनन्जय जी,तेजनारायण पांडेय ,नायडू जी एवं औरंगाबाद और बक्सर के
दिनेश सिंह, मुन्ना जी,ब्रजेश सिंह गुड्डू, राकेश सिंह , दिलीप कुमार, बिरेंद्र जी,प्रहलाद सिंह, ब्रजेश पाण्डे संजय गुप्ता, अशोक सिंह आदि शामिल थे ।

Advertisements
Advertisements

You may have missed