राज्य के सभी शहरों में विद्युत शवदाह गृह बनाने की तैयारी , नगर निकायों को भेजा गया प्रस्ताव
रांची:- झारखंड सरकार के निर्देश पर राज्य में विद्युत शवदाह गृह तैयार करने के लिए एक मॉडल प्राक्कलन तैयार किया जा रहा है. इसकी जिम्मेवारी जुडको को दी गयी है. जुडको के इंजीनियरों के द्वारा मॉडल डीपीआर तैयार किया जाएगा. तैयार डीपीआर के माध्यम से सभी शहरों में विद्युत शवदाह गृह बनाये जाएंगे. नगर विकास विभाग ने राज्य के सभी नगर निकायों को यह निर्देश दिया है कि झारखंड के सभी शहरों में विद्युत शवदाह गृह बनाने के लिए प्रस्ताव दिया जाये. विभाग को कुछ शहरों से प्रस्ताव मिले हैं लेकिन सभी निकायों को अब एक सप्ताह के अंदर प्रस्ताव तैयार कर भेजने को कहा गया है. विद्युत शवदाह गृह के लिए स्थल चयन आदि करने को कहा गया है. विभाग का कहना है कि सरकार की यह कोशिश है कि किसी भी व्यक्ति के मृत्यु के बाद जब परिजन श्मशान जैसे स्थान पर जाते है तो उन्हें बेवजह कई तरह की समस्याओं का सामना न करना पड़े. विदित हो कि कोरोना काल में विद्युत शवदाह गृह की उपयोगिता सबसे अधिक हो गयी थी. रांची में बना एकमात्र शवदाह गृह इस दौरान कुछ समय के लिए खराब भी हो गया था,इससे कई परेशानी हुई थी.इसी के बाद राज्य सरकार ने नये सिरे विद्युत शवदाह गृह निर्माण के लिए मॉडल प्राक्कलन तैयार कराने का निर्देश नगर विकास विभाग के अधिकारियों को दिया है.