स्वतंत्रता दिवस पर फहरा उल्टा तिरंगा , राष्ट्रीय ध्वज का हुआ अपमान- वीडियो वायरल
संझौली/ रोहतास (संवाददाता ):- 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरे जिला सहित प्रखंड क्षेत्र में जश्न में धूमधाम से मनाया गया। पूरे जोश और उमंग के साथ मनाया जा रहा था। रोहतास जिले के संझौली में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गौरी शंकर प्लस -2 उच्च विद्यालय , संझौली में उल्टा तिरंगा फहराया गया। जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सवाल यह उठता है कि , संझौली उच्च विद्यालय में जिम्मेदार स्कूल प्रशासन द्वारा उल्टा तिरंगा फहराकर राष्ट्रीय ध्वज का सरेआम अपमान किया गया। इतना ही नहीं उल्टा तिरंगा फहरा कर स्कूल प्रशासन के जिम्मेदार अपने-अपने घर भी चले गए। सूत्रों के अनुसार शाम 4 बजे स्कूल के चपरासी ने उस तिरंगे को उतारा। लापरवाही का आलम यह रहा कि तिरंगा फहराते समय स्कूल में तैनात प्रधानाध्यापक के साथ-साथ अन्य स्टाफ को इस बात की जानकारी नहीं हुई कि तिरंगा उल्टा फहराया जा रहा। तिरंगा उल्टा फहराने के संबंध में विद्यालय प्रधान शिक्षक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि जानबूझकर तिरंगे का अपमान करने की नियत नहीं थी। मानवीय भूल के कारण झंडे को बांधने में रस्सी उल्टी बंध गई थी , जिस कारण इस तरह की घटना हो गयी। मैं प्रखंड सहित राष्ट्र के लोगों से इस भूल के लिए क्षमा मांगता हूं तथा भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति ना हो इसका पूरा-पूरा ख्याल रखा जाएगा।