Advertisements
Advertisements

बिक्रमगंज/रोहतास (राजू रंजन दुबे  ):- सोनभद्र संवाददाता : जाति आधारित जनगणना को लेकर केंद्र और राज्य सरकार में उत्पन्न तलखी के बीच आर्थिक आधारित जनगणना की मांग उठने लगी है । पूर्व जिला पार्षद गुप्तेश्वर मिश्रा के नेतृत्व में एक समूह ने आर्थिक आधारित जनगणना की मांग शुरू की है । शहर के शिवा इंटरनेशनल होटल के सभागार में पूर्व जिला पार्षद गुप्तेश्वर मिश्रा की अध्यक्षता में एक बैठक की गई । जिसमें आर्थिक आधारित जनगणना की मांग सरकार से करने का प्रस्ताव पारित किया गया । श्री मिश्रा ने कहा कि पूरे देश के अधिकतर प्रदेशों में जाति विभेद के कारण द्वेष उत्पन्न हो रहा है। इससे हिंसा प्रतिहिंसा के घटनाएं बढ़ती जा रही है। जिसका सीधा प्रभाव विकास पर पड़ रहा है। यदि आर्थिक आधारित जनगणना होती है तो पहला समाजिक द्वेष समाप्त हो जाएगा। दूसरा विकास की गति तेज होगी। उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी आर्थिक आधारित जनगणना पर विचार कर उसे कार्यरूप देने के लिए पहल करना चाहिए। बैठक को पूर्व उपप्रमुख विपेंद्र दत्त मिश्रा , मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष अंकित मिश्रा, अमित मिश्रा सहित कई लोगों ने संबोधित किया ।

Advertisements
Advertisements

You may have missed