चाकुलिया के स्कूल में छेड़खानी के मामले में कुणाल षाड़ंगी ने की शिक्षा मंत्री से कार्रवाई की मांग, कहा दोषी शिक्षक की अविलंब हो गिरफ्तारी

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):- चाकुलिया प्रखंड के स्कूल में शिक्षक द्वारा दसवीं कक्षा की छात्रा को चारपहिया वाहन में घुमाने और छेड़खानी के बाद छात्रा द्वारा आत्महत्या के प्रयास करने के मामले की शिकायत झारखंड पुलिस मुख्यालय तक पहुँच गयी है। बुधवार को जानकारी मिलने पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने मामले की कड़ी निंदा करते हुए राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो समेत झारखंड पुलिस मुख्यालय से शीघ्र आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की। ट्विटर के जरिये उठाये गए सवाल पर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो एवं झारखंड पुलिस ने संज्ञान लेकर मामले की जानकारी दी। जगरनाथ महतो ने ट्वीट कर बताया कि इस गंभीर मामले की जाँच हेतु पूर्वी सिंहभूम के शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिए गए है। दोषी पाए जाने पर अविलंब न्यायपूर्ण कार्यवाई होगी। वहीं, जमशेदपुर पुलिस ने झारखंड पुलिस मुख्यालय को सूचित करते हुए कहा कि इस मामले पर संज्ञान लेकर आवश्यक कार्रवाही की जा रही है। प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने बताया कि ऐसी घटना किसी भी सूरत में बर्दाश्त करने लायक़ नहीं है। उन्होंने आरोपी शिक्षक को कड़ी सजा दिलाने एवं उसकी हरकतों को अप्रत्यक्ष समर्थन देने वाले साथी कार्यरत शिक्षकों की भूमिका की जाँच करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने फरार शिक्षक के अविलंब गिरफ़्तारी की मांग की है।

Advertisements
Advertisements
See also  काउंटिंग के दिन मोबाइल पर पूरी तरह से लगा दिया गया है प्रतिबंध

You may have missed