मुख्य पथ से एफसीआई गोदाम तक जाने वाली सड़क बदहाल
संझौली/रोहतास(संवाददाता ):– संझौली प्रखंड क्षेत्र के आरा- सासाराम मुख्य पथ एसएच 12 से एफसीआई गोदाम तक जाने वाली सड़क की हालत बद से बदतर हो गई है। उक्त पथ से एफसीआई गोदाम आने जाने के दौरान प्रतिदिन एक से दो दुर्घटनाएं होती रहती है। मुखपथ से गोदाम तक आने जाने वाले ट्रक छोटी-बड़ी गाड़ियां बड़े – बड़े गड्ढों में पानी व कीचड़ भर जाने से फस जाते हैं। जीसे , निकालने में काफी मसकत करना पड़ता है। वाहन पर लोड़ माल को उतारकर किसी अन्य वाहन लोड कर किसी अन्य वाहन पर लोड कर गंतव्य स्थान तक पहुंचाना पड़ता है। वही , दूसरी तरफ आए दिन साइकिल सवार , बाइक सवार , फोर व्हीलर सवार पथ में उभरे गड्ढे और कीचड़ भरा पानी में गिर कर घायल होते रहते हैं। एफसीआई प्रबंधक दयाशंकर सिंह ने संपर्क करने पर बताया कि , सड़क निर्माण के लिए कई बार विभागीय अधिकारियों से कहा गया है। अधिकारियों से आश्वासन मिली है कि बहुत जल्द ही सड़क का निर्माण मुख्य पथ से गोदाम तक करा दिया जाएगा।