बाढ़ सरकारी आपदा है और लूट का अवसर है: पुष्पम प्रिया चौधरी

Advertisements
Advertisements

भागलपुर :- बाढ़ औऱ कटाव प्रभावित क्षेत्रों में न तो सरकार दिखाई देती है और न ही आपदाकाल मे मिलने वाली सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंच रहा है. नीतीश कुमार की सरकार ने लोगों को भगवान भरोसे छोड़ दिया है मुझे कहीं भी राहत कार्य करने वाले नहीं दिखाई दिए. यह बात आज प्लुरल्स पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी ने चोरहर घाट में कही जब वह खरीक प्रखंड के चोरहर में कोसी नदी में कटाव के कारण बेसहारा हुए लोगों से मुलाकात कर रहीं थी.

Advertisements
Advertisements

कोसी नदी के कटाव ने जिनका घर समाहित कर लिया वो लोग मध्य विद्यालय चोरहर में शरणागत थे. विस्थापितों से मुलाक़ात कर उनके समस्याओं को सुना उन्होंने प्लुरल्स की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी से अपील की कि उनकी आवाज बनें और कम से कम चूल्हा और राशन की व्यवस्था हेतु सरकार तक आवाज़ पहुंचाये.

पुष्पम प्रिया चौधरी भागलपुर के बाढ़ और कटाव से प्रभावित क्षेत्रों के तीन दिवसीय दौरे पर कल सबसे पहले नारायणपुर प्रखंड के सिंहपुर पंचायत के गनौल ग्राम पहुंची.

60 वर्षीय श्रीलाल मंडल जी ने पुष्पम प्रिया चौधरी को बताया कि जीतने के बाद कोई विधायक – मंत्री हमारे दुखों को “देखने – सुनने’ नहीं आता है. 200 परिवारों के घरों में पानी घुसने से सड़क पर विस्थापित जिंदगी जी रही. ऐसी जिंदगी जी रही रुचि कुमारी ने बताया कि “गरीब आदमी को कोई नहीं पूछता है”.

भागलपुर के इस दौरे में बिहपुर और गोपालपुर विधानसभा में अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्लुरल्स पार्टी की अध्यक्ष ने कहा कि बाढ़ और कटाव प्रभावित लोगों की समस्याओं को शासन-प्रशासन के समक्ष रखें. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आगे कहा कि बिहार के नकली नेताओं ने बाढ़ को लूटने का एक अवसर बना लिया है. सारी बांध और सरकारी योजनाएं कागज पर ही सीमित है. प्लुरल्स पार्टी के कार्यकर्ताओं का यह दायित्व है कि जनता को उनका हक दिलाने में मदद करें.

See also  जमशेदपुर पश्चिम में सरयू राय की मजबूत बढ़त, कांग्रेस के बन्ना गुप्ता दूसरे नंबर पर

बाढ़ – कटाव के इस तीन दिवसीय दौरे में राष्ट्रीय महासचिव अनुपम सुमन, प्रेस सचिव मुकेश कुमार, प्रमंडल प्रभारी काशी कांत, जिलाध्यक्ष डॉक्टर संध्या यादव, जिला सचिव निधि भूषण और नवगछिया अनुमंडल के सैकड़ों प्लुरल्स कार्यकर्ता मौजूद थे.

You may have missed