एक दिवसीय मुफ्त आंख जांच शिविर का आयोजन किया गया
कोचस /रोहतास (संवाददाता ):– आज राजकिय प्राथमिक विद्यालय हरिदासपुर के प्रांगण में नि:शुल्क जांच कि गई। जिसमें करीब 100 व्यक्ति का आंखों का मुफ्त जांच की गई।मिनाक्षी हॉस्पीटल के डा.सुनिल कुमार ने कहा कि जिस मरीज को आंख से पानी आना,नासूर,समलबाई मोतियाबिंद एवं और बहूत से सारी बीमारियां को नि:शुल्क ईलाज किया जायेगा। शिविर में चयनित मरीजों के लैंस प्रत्यारोपण ऑपरेशन बिना टांका पद्धति के मिनाक्षी नेत्रालय कोचस में नि:शुल्क किए जाएगें। शिविर में चयनित मरीजों को अपना पहचान पत्र व आधार कार्ड लाना अनिवार्य है। आयुष्मान योजना के तहत अप्रेशन किया जायेगा।जिला चिकित्सा पदाधिकारी सासाराम के निर्देश पर अभियान चल रहा है।मौके पर निर्मल कुमार सिंह,रोहित कुमार,भोला नाथ सिंह,वार्ड विजय विन्द, देव मुनि सिंह, राजेश कुमार,रामव्यास सिंह, कमली देवी,गीरजा देवी बहुत से लोगों ने भाग लिया।