सरडिहा पंचायत अंतर्गत काशिया गांव के सम्मानित ग्राम प्रधान गोपाल नायक की निधन, शोक संतप्त परिजनों से मिलने पहंचे युवा समाज सेवी कुणाल महतो जी

Advertisements
Advertisements

चाकुलिया /जमशेदपुर (संवाददाता ):-चाकुलिया प्रखंड के सरडिहा पंचायत अंतर्गत काशिया गांव के सम्मानित ग्राम प्रधान गोपाल नायक की विगत दिनों आकस्मिक निधन हो गया। श्री नायक की परिवार के स्थिति दयनीय हालत देखते हुए श्यामसुंदरपुर भाजपा युवा मोर्चा मंडल महामंत्री श्री अमृत नायक ने इसकी सूचना युवा समाज सेवी कुणाल महतो जी के दिया तथा श्राद्घ कर्म के लिए सहयोग करने की अपील की। श्री महतो जी ने संज्ञान में लेते हुए आज काशिया गांव में ग्राम प्रधान गोपाल नायक के घर पर जा कर शोक संतप्त परिजनों से मिले, ढांढस बंधाया।ग्राम प्रधान के पुत्र श्री कृष्णा नायक के हाथों में चावल तथा आर्थिक सहायता की।तथा भविष्य में किसी तरह सहयोग करने की बात कही। मौके पर भाजपा नेता गौरव पुष्टि, श्यामसुंदरपुर भाजपा युवा मोर्चा मंडल महामंत्री अमृत नायक, राम मुर्मू, चिन्मय नायक, चंदन सीट, शुभम भोल, गोपाल गिरि, राकेश पात्र, सुमित माइती रविन्द्र नाथ मुर्मू, रामेश्वर नायक रथू नायक प्रशांत नायक आदि मौजूद थे।

Advertisements
Advertisements
See also  भविष्य को सशक्त बनाना: इवॉल्व विद सिंह ने विकास विद्यालय, जमशेदपुर में कैरियर जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया...

You may have missed