नगरपरिषद सभापति पर अविश्वास प्रस्ताव हेतु विशेष बैठक कि तिथि निर्धारित

Advertisements
Advertisements

बिक्रमगंज/रोहतास (धर्मेन्द्र कुमार सिंह):- बिक्रमगंज नगर परिषद सभापति रबनवाज खान उर्फ राजू के विरुद्ध लगाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा कराने के लिए आगामी 27 जुलाई को बैठक की तिथि निर्धारित की गयी है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व उप सभापति गुप्तेश्वर प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व मे 14 वार्ड पार्षदों ने 7 बिंदुओं पर आरोप लगाते हुए नगर सभापति रबनवाज खान उर्फ राजू के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लगाए जाने के लिए हस्ताक्षर युक्त पत्र कार्यालय को सौंपा है। उक्त पत्र के आलोक में नगर परिषद कार्यालय के पत्रांक 780/21 के द्वारा सभापति पर लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर बहस कराने के लिए विशेष बैठक बुलाने के लिए उन्हें पत्र दिया गया, परंतु कार्यालय के पत्र पर उन्होंने कोई पत्र अथवा सूचना कार्यालय को नहीं दिया । जिसके उपरांत विक्षुब्ध वार्ड पार्षदों ने पुनः नगर परिषद कार्यालय को विशेष बैठक बुलाने की मांग किया । वार्ड पार्षदों की मांगों पर मुहर लगाते हुए 27 जुलाई को नगर परिषद बिक्रमगंज के सभागार में समय निर्धारित करते हुए विशेष बैठक बुलाने का पत्र जारी किया गया है। विदित हो कि 13 जुलाई को 14 वार्ड पार्षदों ने 7 बिंदुओं पर आरोप लगाते हुए सभापति के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाया था। अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने पर 7 दिनों के अंदर चर्चा कराने की सभापति का नियमतः दायित्व है। इसके बाद कार्यपालक पदाधिकारी तिथि निर्धारित करने को सक्षम होते है। तिथि निर्धारित होते ही नप सरकार बनाने के लिए पार्षदों को जोड़ -तोड़ में जुटे दिग्गज। सबकी निगाहें 27 जुलाई की विशेष बैठक पर टिकी हुई है। शहर में राजनीतिक सक्रियता काफी तौर पर बढ़ी दिखाई दे रही है। इस संबंध में जानकारी देते हुए कार्यपालक पदाधिकारी सूर्यानन्द सिंह ने बताया कि मिले वार्ड पार्षदों द्वारा मिले आवेदन पर तिथि निर्धारित कर रोहतास जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार, एसडीएम विजयंत सहित अन्य उच्चाधिकारियों को सूचना पत्र के माध्यम से दे दी गई है।

Advertisements
Advertisements

You may have missed