रोहतास पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई चोरी, लूट, छिनतई एवं गुम हुए 43 मोबाइल फोन को किया बरामद

Advertisements
Advertisements
Advertisements

रोहतास (रवि  कुमार ) :-रोहतास जिले के डेहरी स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान एसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ दिनों से मोबाइल फोन की लूट,छिनतई, चोरी और गुम होने की सूचना मिल रही थी और इन सभी मोबाइलों का अपराधियों द्वारा आपराधिक घटना को अंजाम देने में किया जा रहा था जिसको लेकर रोहतास पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला आसूचना इकाई के प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। विशेष टीम के द्वारा चोरी, लूट, गृहभेदन,छिनतई एवं खो जाने वाली मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है विशेष टीम के द्वारा तकनीकी मदद एवं संबंधित थानाध्यक्षों के सहयोग से अभियान चलाकर जून माह में कुल 43 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं जिसकी कीमत लगभग 6 लाख रुपये आंकी जा रही है।आज इन सभी मोबाइल मालिकों को डेहरी स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बुलाकर एसपी आशीष भारती ने उनके मोबाइलों को उनके हवाले किया गया।बताते चलें कि इसी साल अप्रैल माह में भी रोहतास पुलिस द्वारा कुल 54 मोबाइल फोन बरामद किए गए थे और उन सभी मोबाइल फोन को उनके मालिकों को सुपुर्द कर दिया गया था।इन सभी मोबाइल की बरामदगी के बाद लोगों ने अपने-अपने मोबाइल पाकर प्रसन्न हुए एवं रोहतास पुलिस की इस कार्रवाई की खूब सराहना की।

Advertisements
Advertisements

You may have missed