Advertisements
Advertisements
Advertisements

करगहर/रोहतास (संवाददाता ):-कोरोना महामारी के चलते अपनी रोजगार खो चुके युवकों को एसआईएस सुरक्षा कंपनी ने प्रखंड वाईज कैंप लगा कर शिक्षित युवाओं को सुरक्षा जवान व सुपरवाइजर के पद के लिए आवेदन जमा करा रही है। वही करगहर प्रखंड में रविवार को एसआईएस सुरक्षा कंपनी ने कैंप लगाकर दर्जन युवाओं आवेदन जमा कराई। आवेदन मिलने के उपरांत अधिकारियों ने उपस्थित युवाओं के शारीरिक नाप किया जिसमें दर्जनों सफल युवाओं को चयनित किया गया। चयनित युवाओं को एक माह के लिए एसआईएस के ट्रेनिंग सेंटर गढवा भेंजे जायेगें। संस्था की बहाली प्रक्रिया के भर्ती अधिकारी अनुप सिंह ने बताया कि एसआईएस के बहाली में सफल चयनित युवाओं को ट्रेनिंग के लिए एक माह के लिए प्रशिक्षण सेंटर गढवा भेंजा जायेगा जहाँ यह सभी प्रकार प्रशिक्षण प्राप्त कर सके। यह झारखंड की संस्था है। रोहतास जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार के निर्देशानुसार यह बहाली प्रक्रिया करगहर प्रखंड में किया जा रहा है। जिसमें नौजवानों को शारीरिक मापदण्ड,सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन करने के उपरांत उन्हें नौकरी दिया जायेगा।

Advertisements
Advertisements
See also  मैराथन दौड़ में बिहार के रोहतास जिले की बेटी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर लहराया परचम

You may have missed