जीविका दीदी कर रही है लोगों को जागरूक
बिक्रमगंज/रोहतास (संवाददाता ):- संझौली प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कैथी निवासी हीरामुन्नी देवी कोविड -19 वैक्सीनेशन के लिए प्रखंड क्षेत्र में घूम – घूम कर महिलाओं को जागरूक करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है । जीविका के तरफ से मिशाल पेश कर रही है । प्रखंड क्षेत्र के कैथी गांव निवासी हीरामुनी देवी है । हीरामुनी कुंवर के द्वारा लोगो को जागरूक करते हुए कहा गया कि मेरे पति बबन सिंह की देहांत कोरोना संक्रमण के कारण दूसरी लहर में हो गया । वे कोविड -19 का वैक्सीनेशन नहीं लिए थे । लेकिन अपने पति की मृत्यु के पश्चात 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर जीविका की प्रेरणा से वैक्सीन ले ली है । जिसका असर यह हुआ कि कोरोना से पीड़ित अपने पति की सेवा करने के बावजूद भी कोरोना पीड़ित नही हुई और आज वर्तमान में हीरामुनी कुंवर पूरे प्रखंड में जिलाधिकारी के निर्देशानुसार 14 दिनों में पूरे प्रखंड को वैक्सीनेटेड करने के लिए लक्ष्य प्राप्ति हेतू जीविका दीदियों को जागरूक करने में अपनी पूरी क्षमता को झोंक रही है । डोर टू डोर जाकर अपने ग्रामीण जनता को वैक्सीन के फायदे को बता रही है । उनकी परिश्रम को देख लोग प्रेरित होकर वैक्सीनशन ले रहे हैं ।