बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी मे दो पर प्राथमिकी दर्ज

Advertisements
Advertisements

कोचस /रोहतास (संवाददाता ):- बिजली चोरी की सिलसिला अभी भी जारी है लोग अपना दिमाग लगाकर कहीं ना कही गलती कर बैठ रहे है। कोचस प्रखंड क्षेत्र के सहायक ओपी परसथुआ मे 2 लोग बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए है। ओपी थाना प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि बिजली विभाग की टीम ने बिजली चोरी पर नियंत्रण पाने के लिए प्रशासन के सहयोग से छापेमारी अभियान चलाया था। जिसमे प्रदीप कुमार परसथुआ मोहनिया रोड से तथा महेंद्र कुमार सिंह परसथुआ कुदरा रोड से बिजली चोरी करने के आरोप मे बिजली विभाग की टीम ने थाने मे इन लोगो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। बिजली विभाग के कर्मचारियो का कहना है, प्रदीप कुमार ने इंडस्ट्रियल मीटर लगाए थे इन पर विभाग का 3 लाख 31हजार रुपया बकाया था। जिसके वजह से इनका कनेक्शन काट दिया गया था। फिर भी मीटर के साइड से अनलीगल कनेक्शन कर बिजली चोरी कर रहे थे। जोकि विभागीय लोगो ने रंगे हाथ पकड़ लिया। दूसरा महेंद्र कुमार सिंह अपने दुकान मे बिजली कनेक्शन लिया था जिसमे पैसे बताए होने के कारण विभागीय द्वारा कनेक्शन काट देने के बाद भी उन्होंने चोरी से कनेक्शन कर बिजली जला रहे थे। जिसमें इनको भी रंगे हाथ पकड़ लिया गया। इन पर भी पूर्व का कनेक्शन का बकाया राशि 1 लाख 74 हजार रुपया बकाया था। बिजली विभाग के तरफ से आवेदन थाने मे दे दी गई है और प्रशासन इस मामले की छानबीन कर दोनो फरार लोगों को पकड़ने मे जुटी है।

Advertisements
Advertisements

You may have missed