दावथ प्रखंड की गौरव बनी रिंकू,दारोगा बन किया गांव का नाम रौशन

Advertisements
Advertisements

दावथ /रोहतास (चारोधाम मिश्रा):- मंजिल उन्ही को मिलती हैं, जिनके सपनों में जान होती हैं।पंख से कुछ नही होता हौसलों से उड़ान होती हैं।इसे चरितार्थ किया है ।दावथ प्रखंड के छोटे से गांव बोदाढ़ी मठिया के पूर्व पुलिस इंसपेक्टर राजनाथ सिंह की पुत्री रिंकू कुमारी ने।उसकी प्रारंभिक शिक्षा गांव से ही जब कि मैट्रिक व इंटर झारखंड से की वही बी कॉम पटेल कॉलेज बिक्रमगंज से पास की। बेटी की सफलता पर पिता सहित पूरा परिवार में खुशी का माहौल है।पिता पूर्व पुलिस इंसपेक्टर राजनाथ सिंह ने बताया की रिंकू दारोगा परीक्षा की तैयारी घर पर ही रहकर की।कोई भी कोचिंग संस्थान का सहारा नही लिया ।मेरे ही मार्गदर्शन में तैयारी की।पढ़ाई के प्रति उसकी लगनशीलता आज सार्थक हुई।उसने परिवार सहित पूरे गांव का भी नाम रौशन किया।मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है की आज बेटियाँ किसी से कम नही।बस उस के माता पिता व परिवार साथ दे और हौसला बढ़ाए। अपनी सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए रिंकू ने कहा की मेरी सफलता का श्रेय माता पिता व परिवार के सभी लोगों को जाता है। प्रतियोगिता परीक्षा के तैयारी करने वाले छात्र छात्राओं के लिए अपील करते हुए रिंकू ने कहा की कठिन परिश्रम से सफलता जरूर मिलती हैं।बस अपना कर्म करने की जरूरत है।

Advertisements
See also  बिहार: दरभंगा में दो समुदायों के बीच विवाद, पथराव में छह गिरफ्तार...

You may have missed