प्रखंड कार्यालय में टीकाकरण को लेकर की गई बैठक

Advertisements
Advertisements
Advertisements

बिक्रमगंज(रोहतास):-  जन समुदाय व आमजनों में टीकाकरण से संबंधित जानकारी देने हेतु गुरुवार को दोपहर 12 बजे संझौली प्रखंड कार्यालय सभागार में वरीय उप समाहर्ता सह प्रखंड नोडल पदाधिकारी रामु रंजन सिंह के नेतृत्व में सभी समुदाय धर्मगुरुओ , जनप्रतिनिधियों , निम्न समूह व्यक्तियों के साथ एक बैठक आहूत की गई । बैठक में आए हुए गणमान्य लोगो से अपील करते हुए वरीय उप समाहर्ता सह नोडल पदाधिकारी ने कहा कि इस अभियान में खुलकर सहयोग की जाय । टीकाकरण सभी योग्य लोग अपने नजदीकी टीका करण केंद्र पर जाकर जल्द सेे जल्द टीका करा ले । ताकि कोरोना संक्रमण से लड़ने की क्षमता बढ़ाया जा सके । टिका से संबंधित फैलाए जा रहे किसी भी भ्रांतियां व अफवाहो से दूर रहकर स्वयं टीका ले व अन्य लोगों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करते रहें । यह वैक्सीन बहुत ही कारागर व सुरक्षित है । बैठक में प्रखंड प्रमुख मनोज सिंह , उपप्रमुख डॉ मधु उपाध्याय , प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुद रंजन , सीओ विनय शंकर पंडा , सीडीपीओ सरोज हंसदा , मुखिया मिथिलेश सिंह , विद्यासागर पासवान सहित दर्जनों प्रतिनिधि अन्य लोग उपस्थित थे ।

Advertisements
Advertisements
See also  मैराथन दौड़ में बिहार के रोहतास जिले की बेटी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर लहराया परचम

You may have missed