नदियों एवं नहरों में पानी आने से  जंगली जानवरों को मिली राहत 

Advertisements
Advertisements

बिक्रमगंज/रोहतास (संवाददाता ):- अनुमंडल क्षेत्र के संझौली , राजपुर , काराकाट , बिक्रमगंज, दावथ, सूर्यपूरा प्रखंड क्षेत्रों से गुजरने वाली काव नदी , आरा लाइन , डुमरांव लाइन और भोजपुर राजवाहा व बाड़ी नहर में पानी मिलने से जंगली जानवरों को काफी राहत मिली है । लंबे समय से नदी व राजवाहा सुख जाने के कारण जंगली जानवरों को प्यास बुझाने के लिए पानी की तलाश में इधर उधर भटकना पड़ता था । यहां तक की रात में कुछ जंगली जानवर सियार, सुअर, नीलगाय, हिरण प्यास बुझाने के लिए गांव के समीप नालियों से पानी पीते देखे जा रहे थे । लेकिन तीन दिन पहले राजवाहा व नदी में पानी आते ही जंगली जानवर प्यास बुझाने के लिए नहर एवं नदी की ओर जाते दिखाई दे रहे है । अब शिकारी जंगली जानवरों की जान पर आफत बन गये है । राजवाहा व नदियों में पानी आते ही जंगली जानवर प्यास बुझाने के लिए नदी व नहर की दौड़े लगाने लगे हैं । लेकिन जानवरों के जान के दुश्मन कुछ शिकारी लोग हथियार , लाठी डंडा, कुल्हाड़ी से हमला बोलने लगे है । शिकारी अक्सर दोपहर दिन में व शाम के समय में हथियारों से जानवरों पर गोलियां दाग रहे है । स्थानीय लोगोंं की मानें तो पुलिस की लफड़ा व शिकारियों के डर से यह जानते हुए भी ग्रामीण इसकी सूचना पुलिस को नहीं देते है, न ही शिकारियों के डर से जानवरो के शिकार करने से रोकने का जोखिम उठाते है ।

Advertisements
Advertisements

You may have missed