सिविल सर्जन ने कोविड-19 सहायता केंद्र का किया उद्घाटन
करगहर / रोहतास (संवाददाता ):-स्थानीय करगहर में शुक्रवार को सिविल सर्जन सुधीर कुमार ने कोविड-19 सहायता केंद्र का उद्घाटन किया। इस दौरान इस कार्यक्रम के आयोजक भाकपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी महेन्द्र प्रसाद गुप्ता के द्वारा कोरोना महामारी व कोविड-19से पीडि़त गरीब असहाय को देखते हुए करगहर बाजार के महेन्द्र कम्पलेक्स में कोविड पीडि़तों को हर तरह की सहायता देने के लिए निःशुल्क कोविड-19 सहायता केन्द्र का शुभारंभ करायें।जिस सहायता केन्द्र में खाने के सामग्री समेत आक्सीजन कंसंट्रेट र,आक्सीजन सिलेंडर, नेबुलाइजर, आक्सीजन लेवल जाँच,बी.पी जाँच ,सुगर जाँच,तापमान जाँच इत्यादि जरूरत के उपकरण उपलब्ध है। जिन लोग को जरूरत हो आयें और ले जाये। सिविल सर्जन सुधीर कुमार ने कहा कि इस तरह का चिकित्सा कीट हर जगह मौजूद नहीं है। उन्होंने इस कार्य की सराहना करतें हुए पूर्व विधायक प्रत्याशी महेंद्र प्रसाद गुप्ता को धन्यवाद दिया जो इस तरह का सोच गरीब असहाय लोगों के लिए चिंतन करते हुए पहल किये। वहीं महेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि कोविड-19 सहायता केन्द्र खोलने का मकसद इस संकट काल में जरूरत मंदों को राहत पहुंचाना है ताकि चिकित्सा मे कही चूक न रह जाए एवं आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को मदद मिल सकें। वही महेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने सभी गरीब असहाय निःशक्त लोगों के बीच राशन का वितरण किया। सभी निर्धन,असहाय, निःशक्त लोगों मे आटा, तेल, चावल, दाल, चीनी, चाय, साबुन, प्याज ,सोयाबीन व अन्य खाद्य सामग्री का वितरण किये। मौके पर अंचलाधिकारी सूर्यजेश्वर श्रीवास्तव, पूर्वी जिला पार्षद शकील अहमद, पत्रकार सुरेन्द्र तिवारी, सरफराज आलम, शमशाद आलम, रवि वर्मा, अजय कुमार सोनी, कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मिश्रा, फेकू सेठ, जगनरायण गुप्ता, इंद्रजीत गुप्ता सहित कई अन्य लोग मौजूद रहें उपस्थित रहे।