नाली नहीं बनने से गली मे हुआ जल जमाव,महज 150 फुट नाली बनने से मिल जाएगी जलजमाव से मुक्ति

Advertisements
Advertisements
Advertisements

नाली के गंदे पानी से होकर गुजरते हैं ग्रामीण,नाली नार्माण हेतु ग्रामीणो ने अधिकारियों से लगायी गुहार ,पंचायत प्रतिनिधियों के कार्यशैली पर प्रश्नचिंह 

Advertisements
Advertisements

दावथ /रोहतास (चारोधाम मिश्रा):-दावथ प्रखंड के ईटवां पंचायत के शाहपुर गांव मे महज 150 फुट लम्बी नाली नहीं बनाये जाने के कारण गांव के मुख्य गली मे नाली का गंदा पानी जमा है।उसी गंदे पानी से होकर ग्रामीणों को आना जाना पड़ता है।.ग्रामीण महेंद्र सिंह,इजराइल अंसारी,मदन सिंह,महताब अंसारी,रसीद अंसारी,साबिर अंसारी,श्री कृष्णा सिंह आदि ने बताया कि हमलोगों ने कई बार ग्राम सभा मे डेढ़ सौ फुट नाली बनाने हेतु योजना दिया।पंचायत के मुखिया व वार्ड सदस्य से नाली बनवाने का आग्रह किया परंतु नाली नहीं बना।परिणामस्वरुप हमलोगों को घर मे गढ़ा बनाकर पानी गिराना पड़ता है।गढे मे पानी भर जाने पर गली मे जाने लगता है,जिससे पुरे साल गली मे कीचड़ हो जाता है।जबकि बर्षा होने पर गली मे एक फुट से अधिक पानी जमा हो जाता है। पानी सड़ कर बदबु देने लगता है
उसी पानी मे होकर अधिकतर ग्रामीणों को आना जाना पड़ता है। दर्जनों लोगों का हस्ताक्षरयुक्त आवेदन बीडीओ व एसडीओ को देकर ग्रामीणों ने नाली बनवाने की गुहार लगायी है। वहीं वार्ड सदस्य मनोज कुमार ने बताया कि कुछ लोग यह कहते हुए कि कभी यहां का पानी इधर नहीं गिरा है,नाली निर्माण का विरोध कर रहे हैं। इसी कारण नाली नहीं बन पाया है।जबकि प्रभावित परिवारों के अनुसार जहां पानी जम रहा है,उसके डेढ़ सौ फुट पुरब व पश्चिम नाली बना हुआ है किसी एक तरफ यहां से नाली बनाकर जोड़ा जा सकता है।जिससे पानी निकल जाएगा और गांव का मुख्य गली से बिना परेशानी लोग आ जा सकगें।.पंचायत सचिव कुंजनारायण सिंह ने बताया कि गली नाली की योजनाओं का चयन ग्राम सभा व पंचायत प्रतिनिधि करते हैं,जबकि कार्यान्वयन वार्ड प्रबंधन सह क्रियान्वयन समिति को निर्माण कार्य कराना है।अभी तक उक्त स्थल पर नाली क्यों नहीं बना इसकी जानकारी मुझे नहीं है वहीं बीडीओ शिवेश कुमार सिंह से सम्पर्क नहीं हो सका।प्रखंड जद यु अध्यक्ष अशोक कुमार चौधरी ने बताया कि पंचायत के प्रतिनिधि वोट की राजनिति के तहत गली नाली की योजनाओं का कार्य कराते हैं।गांव के मुख्य गली मे पानी जमा है,उसी मे हेलकर गांव के लोग आ जा रहे हैं।परंतु पंचायत प्रतिनिधि तमाशा देख रहे है।अध्यक्ष ने बीडीओ को पत्र लिखकर नाली निर्माण की मांग की है।

You may have missed