ग्रामीणों ने चोर को पकड़ किया पुलिस के हवाले , दूसरा फरार , प्राथमिकी दर्ज

Advertisements
Advertisements

बिक्रमगंज / रोहतास (राजू रंजन द्विवेदी ):- काराकाट थाना क्षेत्र के सिकरिया पंचायत के कर्मा गांव में चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त थाना क्षेत्र के सिकरिया पंचायत के कर्मा गांव में उक्त गांव के सरपंच अशोक कुमार सिंह के घर में चोरी करने की नियत से दो लोग घर के अंदर प्रवेश कर गए । चोरी करने के क्रम में मिली आवाज के आधार पर जब गृह स्वामी एवं उनके परिवार जगे तो चोरी की घटना का अंजाम दिया जा रहा था । गृह स्वामी एवं परिजनों द्वारा चालाकी से चोर को पकड़ कर शोर – शराबा किया गया । शोर-शराबा सुनते ही आस पास के लोग मौके पर पहुंच चोर को कब्जे में ले लिया । गृह स्वामी एवं ग्रामीणों ने उक्त चोर का जब नाम पूछा तो चोर नाम बताने से इंकार कर रहा था । जब लोगों ने चोर के साथ मारपीट किया तो उन्होंने अपना नाम बुधन कुमार घर कर्मा बताया । गृहस्वामी एवं ग्रामीणों ने इस मामलें में संलिप्त अन्य लोगों के बारे में भी पूछा तो पकड़े गए उक्त चोर ने अपने साथ कर्मा निवासी भंडुल कुमार का भी नाम मामलें में संलिप्त होने के बारे में बताया । गृह स्वामी के द्वारा इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई । सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पहुंच उक्त चोर को गिरफ्त में ले लिया । इस संबंध में गृहस्वामी सीमा देवी के द्वारा स्थानीय थाना में चोरी मामलें में संलिप्त कर्मा निवासी बुधन कुमार एवं भंडुल कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया । जिसमें पुलिस ने मामलें में संलिप्त बुधन कुमार को गिरफ्तार कर लिया । जबकि इस मामलें में संलिप्त अन्य दूसरा अभियुक्त भंडुल कुमार फरार बताया जा रहा है । इस मामलें में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद ने बताया कि उक्त मामलें के एक अभियुक्त को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है । उन्होंने बताया कि पीड़िता के द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है । उन्होंने बताया कि इस मामलें में संलिप्त दूसरे अभियुक्त को भी पुलिस बहुत जल्द गिरफ्तार कर लेगी ।

Advertisements
Advertisements

You may have missed