समस्तीपुर में नहीं कम हो रहे एक्टिव केस, 24 घंटे में मिले 547 कोरोना पॉजिटिव

Advertisements
Advertisements
Advertisements

समस्तीपुर:- समस्तीपुर जिले में तीन मई को 2915 लोगों की जांच हुई. इसमें 547 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. प्रशासनिक आंकड़ों में जिले में अब तक 14 लोगों की मौत हुई है. जिले में कोरोना मरीजों के एक्टिव केस का आंकड़ा 2915 पहुंच गया है, वहीं कंटेनमेंट जोन की संख्या 427 हो गई है. 24 घंटे में 304 लोगों ने कोरोना को मात दी है. अब तक 982517 लोगों की कोरोना टेस्ट हुआ है. रिकवरी रेट 75.04 पर आ गया है. वहीं पॉजिटिविटी दर 1.3 है.

Advertisements
Advertisements

विभूतिपुर में 143 लोगों की जांच में 22, बिथान में 139 लोगों की जांच में 29, दलसिंहसराय में 132 लोगों की जांच में 28, हसनपुर में 110 लोगों की जांच में 15, कल्याणपुर में 97 लोगों की जांच में 5, खानपुर में 89 लोगों की जांच में 13, मोहनपुर में 55 लोगों की जांच में 24, मोहिउद्दीननगर में 95 लोगों की जांच में 26, मोरवा में 110 लोगों की जांच में 16, पटोरी में 127 लोगों की जांच के 35, पूसा में 110 लोगों की जांच में 39 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

रोसडा में 112 लोगों की जांच में 29, समस्तीपुर शहरी में 293 लोगों की जांच में 41, सरायरंजन में 110 लोगों की जांच में 38, शिवाजीनगर में 114 लोगों की जांच में 26, सिंघिया में 110 लोगों की जांच में 31, ताजपुर में 138 लोगों की जांच में 17, उजियारपुर में 115 लोगों की जांच में 12, विद्यापतिनगर में 127 लोगों की जांच में 8, वारिसनगर में 102 लोगों की जांच में 14, समस्तीपुर ग्रामीण में 88 लोगों की जांच में 64 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

इधर, जिले में हाल ही में पदस्थापित एक वरीय पुलिस अधिकारी के दादा की इलाज के दौरान मौत हो गई है. मुख्यालय डीएसपी विजय कुमार सिंह ने बताया कि वह डीसीएचसी में भर्ती थे.

हसनपुर. सिकंदर आलम ने दूधपुरा में सैनिटाइजेशन कराने की मांग अनुमंडलाधिकारी से की है. उन्होंने बताया कि नियमित रूप से सैनिटाइजेशन होने से संक्रमण के प्रभाव को कम किया जा सकेगा.

सरायरंजन प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को कोरोना संक्रमित तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक महिला भी शामिल है. प्रखंड के एक गांव की 64 वर्षीय महिला की दलसिंहसराय स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में मंगलवार की सुबह मौत हो गई. वहीं 27 वर्षीय युवक की मौत भी दलसिंहसराय अनुमंडलीय अस्पताल में हो गई.

दोनों के शव को प्रशासन द्वारा सरायरंजन क्यूआरटी टीम के हवाले कर दिया गया, जिन्हें कोविड गाइडलाइन के अनुसार बेगूसराय स्थित सिमरियाघाट पर अंतिम संस्कार किया गया. वही एक मृतक 53 वर्षीय अधेड़ बताये जाते हैं.

 

You may have missed