बिक्रमगंज में एन 95 मास्क की कालाबजारी धड़ल्ले से जारी,जांच के नाम पर अधिकारी कर रहे कागजी कोरम पूरा
बिक्रमगंज (रोहतास) :- मौसम के बदलते मिजाज के बीच सर्दी, खासी व जुकाम से पीड़ित होने के पश्चात हल्की छिक आने पर भी लोग संक्रमण की खतरा उत्पन्न होने की आशंका से भयभीत होकर चौकना हो जा रहे है।इससे बचने के लिए लोग मेडिकल दुकानों पर एन 95 मास्क की खरीददारी हेतू पहुच रहे लोगो को दुकानदार निर्धारित कीमत से तिगुना कीमत बताकर वसूल की जा रही है।जब इसकी सूचना एक दैनिक समाचार पत्र के प्रतिनिधि को मिला तो सत्यता की पता करने के लिए ग्राहक के रूप में शहर के डेहरी रोड स्थित एक मेडिकल एजेंसी पर पहुचकर एन 95 मास्क की मांग की गई ।जहां दुकानदार ने उक्त प्रतिनिधि से मास्क कीमत 80 रुपया बताकर भूगतान करने की बात कही गई।जबकि एक अन्य मेडिकल एजेंसी ने बताया कि हमलोगों बिस रुपया में इसकी खरीददारी करते है।अधिक से अधिक पच्चीस से तीस रुपया में कोई बिक्री कर सकता है।इससे ज्यादा नही।उक्त प्रतिनिधि ने इसकी सूचना अनुमंडल कार्यालय में मौजूद एक अधिकारी को देकर करवाई करने की आग्रह किया।लेकिन दुकानदार से अधिकारी का बात होते ही बगैर पैसा लिए ही दुकानदार ने मास्क उपलब्ध करा दिया।उचित कीमत देने का काफी प्रयास की गई।लेकिन नही लिया गया।मालूम हो कि हाल ही जिले के वरीय अधिकारियों से लेकर अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने मेडिकल दुकानों का औचक निरीक्षण किया था।लेकिन जांच में इन अधिकारियों ने उच्ची कीमत पर ग्राहकों को उपलब्ध करा रहे मास्क आदि अन्य जीवन रक्षक दवाई बिक्री कर रहे मेडिकल एजेंसी वालो को क्लीन चिट दे दिया गया।जिससे कालाबाजारी करने वाले दुकानदारों की हौसला ओर बुलंद होता जा रहा है।शहरवासियों ने मास्क की कालाबाजारी करने वालो के खिलाफ कठोर करवाई करने की मांग की है।