सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दावथ में 190 लोगो ने कोविडशील्ड वैक्सीन लिया , 150 लोगो का कोरोना जांच में सभी का रिपोर्ट नेगेटिव

Advertisements

Advertisements

दावथ / रोहतास ( चारोधाम मिश्रा ) :- सीएचसी दावथ कोविड-19 का नियमित रूप से टीकाकरण व कोरोना संक्रमण की जाँच जारी है। वही चिकित्सा प्रभारी डॉ सौरभ प्रकाश ने लोगो से कहा कि घबराने की नही,सजग रहने की जरूरत है।कोई भी परेशानी हो तो स्वास्थ्य केंद्र से सलाह ले। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दावथ के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सौरभ प्रकाश ने बताया कि सीएचसी दावथ पर कुल 190 लोगों को कोविड-19 का वैक्सीन दिया गया। वहीं रेपिड एंटीजन किट से कुल 150 लोगों की जांच किया गया सभी का रिपोट नेगेटिव आया है।
Advertisements


See also खजूर खाने के साइड इफेक्ट्स: किडनी की पथरी से लेकर दस्त तक, जानें किसे खजूर से बचना चाहिए...