18 वर्ष से ऊपर के युवाओं एवं युवतियों में कोविड -19 वैक्सिनेशन को लेकर दिखा भारी उत्साह
बिक्रमगंज (रोहतास):- स्थानीय शहर के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तेंदूनी के प्रांगण में शनिवार को अनुमंडलीय अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा 18 वर्ष से ऊपर वाले युवाओं एवं युवतियों को वैक्सीनेशन देने के लिए शिविर लगाया गया । जिस क्रम में वैक्सीनेशन को लेकर युवाओं एवं युवतियों में काफी भारी उत्साह देखने को मिला । अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त विद्यालय में इस वैश्विक महामारी से निजात पाने के लिए 18 वर्ष से ऊपर वाले युवाओं एवं युवतियों में पूजा कुमारी , प्रीति कुमारी , प्रियंका कुमारी, जीतू कुमार , विकास कुमार सहित 170 युवाओं एवं युवतियों ने कोविड -19 का वैक्सीनेशन लिया । वैक्सीनेशन लेने के क्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी युवा एवं युवती कतार में खड़े होकर अपनी पारी की प्रतीक्षा कर रहे थे । मौके पर टीकाकरण स्थल पर अनुमंडलीय अस्पताल के डाटा ऑपरेटर गौरव कुमार एवं कमलकांत सहित अस्पताल के एएनएम कुमारी सुनीता सिंह मौजूद थी ।