पिछले एक वर्ष से ज्यादा दिन से हो रहा पाइप बिछाने का काम, सड़क खोदे जाने से जनता परेशान

Advertisements
Advertisements

आदित्यपुर /जमशेदपुर (अभय कुमार मिश्रा ):- पूरे जमशेदपुर में पानी का पाइप बिछाने को लेकर जो मनमर्जी तरीके से रोड का हालात बनाया गया है इससे आम जनता परेशान हो चुकी है। पिछले एक वर्ष से ज्यादा से शहर के लगभग हर सड़क को जेसीबी ने कोड कर रख दिया है जिससे हर तरफ आने जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। बता दें कि आदित्यपुर 2 के रोड 7 में स्थिति कुछ ऐसी हो गई है कि आए दिन हमेशा सड़क पर गिर कर लोग घायल होते रहते है। कभी कोई वाहन पलट जाता है तो कभी पैदल चलने वाले लोग फिसल जाते है। लेकिन ये काम कब तक पूरा होगा इसका कुछ जानकारी किसी को नही है।

Advertisements
Advertisements
See also  राज्यपाल से मिले विधायक सरय़ू राय, औद्योगिक नगर समिति के बारे में हुई विस्तृत चर्चा, इसी साल टाटा लीज समझौता हो रहा है खत्म, नागरिक सुविधाओं को लेकर कुछ भी साफ नहीं

You may have missed