दावथ में 60 में 04 लोगो के जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया, स्वास्थ्य केंद्र पर लोगो ने कोविडशील्ड वैक्सीन लिया

Advertisements

Advertisements

दावथ / रोहतास (चारोधाम मिश्रा) :- सीएचसी दावथ में कोविड-19 का नियमित रूप से टीकाकरण व कोरोना संक्रमण की जाँच जारी है।इस दौरान संदिग्ध लोगों का कोरोना टेस्ट भी किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दावथ के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सौरभ प्रकाश ने बताया कि बुधवार को सीएचसी दावथ पर कुल 20 लोगों को कोविड-19 का वैक्सीन दिया गया।वहीं रेपिड एंटीजन किट से कुल 60 लोगों की जांच किया गया। जिसमें 0 4 लोगों का रिपोर्ट कोरोना पॉजेटिव आया है ,इन सभी को निर्धारित दवा देकर होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है।
Advertisements

Advertisements

