Advertisements
Advertisements

बिक्रमगंज/रोहतास( धर्मेन्द्र कुमार सिंह):- स्थानीय शहर के बिभिन्न मार्गो में शनिवार को जांच के दौरान पांच दुकानों को किया गया सील।इस संबंध में जानकारी देते हुए अपर अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया की सरकार के द्वारा जारी किए गए कोरोना गाइडलाइन के अनुसार ब्यवसायियो को अपनी दुकानें “अल्टरनेट डे” के अनुसार संचालन किया जाना है। इस संबंध में सभी ब्यवसायियो को अवगत कराकर हिदायत भी दिया गया था कि सभी दुकानदारों को सरकार के द्वारा जारी किए गए कोरोना गाइडलाइन के अनुसार ही अपनी दुकानों का संचालन करना है। दुकानों में बगैर मास्क पहने किसी भी ब्यक्ति को नही रहना है, बगैर मास्क पहने आने वालों ग्राहकों को समान की बिक्री नही करना है इसके अलावे दुकानों में सेनेटाइजर रखने के साथ साथ सोशल डिस्टेंस का भी पालन करना अतिआवश्यक है। निरीक्षण के दौरान देखा गया कि जिस दुकानों को शनिवार को नही खोलना था वह दुकानदार भी अपनी अपनी दुकानें खोले हुए थे। कोरोना गाइडलाइन का उलंघन करने के मामले में शहर के लक्ष्मी इलेक्ट्रॉनिक्स, आस्कामिनी फर्नीचर, मॉडर्न सैलून के अलावे कुल पांच दुकानों को 48 घंटे के लिए कड़ी हिदायत देते हुए सील कर दिया गया है ।

Advertisements
Advertisements

You may have missed