Advertisements
Advertisements

करगहर/ रोहतास (संवाददाता ):-करगहर प्रखंड क्षेत्र के पश्चिमी ठोरसन पंचायत के सीढ़ी,गरभे,खरहना,खरहरी,सहित विभिन्न गांवों में लंबित पडे़ नलजल योजनाओं का औचक निरीक्षण सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सौरभ आलोक ने किया। इस दौरान नल जल योजना में अनियमितता को देखकर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने मुखिया और वार्डों को जमकर फटकार लगाई। फटकार लगाते हुए उन्होंने कहा कि अगर सही ढंग से काम नही हुआ तो मैं कई लोगों पर एफआईआर भी करूगाँ। देखा जा रहा कि पुरा पंचायत में अभी नलजल योजना में धांधली को लेकर पुरे पंचायत में कहीं स्ट्रक्चर नही है तो कहीं टंकी नही,तो कहीं पाईप नही बिछा है। हर वार्ड में पचहतर प्रतिशत रूपये का निकासी कर लिया गया यहां तक की जो भी काम हुआ है टोटल दो नम्बर का हुआ है। कहीं जलजमाव जैसे समस्या है तो कहीं नल का टूटिया नही है तो कहीं समरसेबल भी नही डाला गया। जिसके लेकर स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।

Advertisements
Advertisements

You may have missed