Advertisements
Advertisements

बिक्रमगंज । शुक्रवार को काराकाट प्रखंड क्षेत्र के बिरैनी गांव में हार्वेस्टर द्वारा गेहूं को काटा जा रहा था । जिस क्रम में हार्वेस्टर का कुछ पार्ट्स बिजली तार के संपर्क में सटने से निकली चिंगारी से 15 कट्ठा खेत में लगे गेहूं का फसल जलकर राख हो गया । आग लगने के क्रम में कुछ समय के लिए अफरा तफरी का माहौल बन गया । उक्त स्थल पर मौजूद ग्रामीणों द्वारा स्थानीय थाना को दूरभाष के माध्यम से सूचना दी गई । सूचना मिलते ही स्थानीय थाना से फायर ब्रिगेड की गाड़ी आकर आग बुझाने में जुट गई । मौके पर स्थानीय ग्रामीणों एवं फायर ब्रिगेड की गाड़ी से आपसी सहयोग से आग पर काबू पाया गया । लेकिन विषम परिस्थितियों में भी 15 कट्ठा गेहूं जलकर राख हो गया । यह मामला स्थानीय थाना क्षेत्र के बिरैनी निवासी धनजी सिंह की बताई जाती है । इसकी जानकारी स्थानीय थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष परशुराम राय एवं फायर ब्रिगेड पदाधिकारी बिक्रमगंज के प्रेमचंद राम ने दी । मौके पर उक्त गांव के उमाशंकर सिंह , राहुल कुमार सिंह , पीड़ित धनजी सिंह के परिवार सहित अन्य ग्रामीण लोग मौजूद थे ।

Advertisements
Advertisements

You may have missed