तीन बीघा फसल मे लगी आग , गेहूं जलकर हुई खाक

Advertisements
Advertisements
Advertisements

कोचस (रोहतास):-  खेत में अभी गेहूं की फसल अभी लगी हुई है पर लोगों के बुजदिली के चलते बहुत बड़ा हादसा लगातार हो जा रहे हैं. आगे से गेहूं का कटाई शुरू हो रहा है और लोग पीछे से अपने गेहूं के डंठल जलाने में लग जा रहे है, जिसके चलते बहुत बड़ा हादसा होते होते बच जा रहा है, कोचस प्रखंड क्षेत्र के उसरॉव गांव के बधार मे मंगलवार की दोपहर मे अचानक आग लग जाने से उसरॉव गांव के सतनारायण प्रजापति के खेत में आग लग गई जिसमें 3 बीघे की फसल कुछ मिनटों में जलकर खाक हो गई. पीड़ित सतनारायण प्रजापति ने बताया कि आग गेहूं के डंठलो में लगाएं गए आग के उड़ी चिंगारी से लगी हुई है. गांव वालों की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया और बहुत बड़ा हादसा होने से बचा लिया गया. आग लगने के बाद गरीब परिवारों का  रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. उन्होंने बताया कि मालगुजारी लेकर हम खेती किए थे.  पीड़ित परिवार के द्वारा जले हुए गेहूं की मुआवजे की मांग की गई है.

Advertisements
Advertisements

You may have missed