सबसे कम उम्र 12 साल के बच्चे की मौत हुई कोरोना से, आज शहर में 9 और लोगों की कोरोना से मौत

Advertisements
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर: झारखंड में कोरोना के नए स्ट्रेन ने परेशानी और भी बढ़ा दी है. रांची के बाद सबसे ज्यादा  जमशेदपुर में भी कोरोना अपने पुरे शबाब पर देखने को मिल रहा है. जमशेदपुर में अबतक कोरोना से कुल 9 लोगों की मौत हुई है. और शहर में अबतक के सबसे कम उम्र 12 साल के बच्चे की मौत की खबर है.

Advertisements
Advertisements

बताया जा रहा कि उसका इलाज रांची रिम्स में चल रहा था. ये गोलमुरी निवासी है. इसके साथ ही 8 और मरीजों की मौत हुई. इसमें बिष्टुपुर निवासी महिला (84) का इलाज ब्रह्मानंद अस्पताल और सुंदरनगर निवासी पुरुष (85) का इलाज टाटा मोटर्स अस्पताल में चल रहा था. बाकी छह मरीजों का इलाज टीएमएच में चल रहा था. इसमें जुगसलाई निवासी पुरुष (64), बारीडीह निवासी पुरुष (75), कदमा निवासी पुरुष (60), बारीडीह निवासी पुरुष (69), मानगो निवासी पुरुष (49), मानगो निवासी पुरुष (65) शामिल है. जिले में 48 घंटे में 15 लोगों की मौत हुई है. जिले में अबतक 407 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

जिले में बुधवार को 4421 लोगों की कोरोना जांच हुई. इसमें 368 लोग पॉजिटिव मिले जबकि 157 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। अभी तक 19307 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. जिले का रिकवरी रेट 89.25% है. बुधवार को राज्य में 3198 नए मरीज मिले. इनमें 1273 सिर्फ रांची के हैं. वहीं कुल एक्टिब मरीजों की संख्या 7587 है. आज 1212 मरीज डिस्चार्ज किए गए जबकि 7 लोगों की मौत हो गई. अब तक कुल 44223 पॉजिटिव केस आए हैं, जिसमें 36313 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं. झारखंड में कुल 31 लोगों की मौत हुई है.

See also  आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन में भूतपूर्व छात्रो के साथ एलुमनी एसोसिएशन की हुई बैठक

पुरे राज्य में कहा मिले कितने कोरोना के मरीज 

बोकारो में 130, चतरा में 22, देवघर में 100, धनबाद में 160, दुमका में 88, पूर्वी सिंहभूम में 368, गढ़वा में 66, गिरिडीह में 15, गोड्डा में 43, गुमला में 66, हजारीबाग में 127, जामताड़ा में 24, खूंटी में 54, कोडरमा में 125, लातेहार में 73, लोहरदगा में 44, पाकुड़ में 19, पलामू में 27, रांची में 1273, साहेबगंज में 107, सिमडेगा में 90और पश्चिमी सिंहभूम में 44. अब तक दर्ज हुए है.

 

You may have missed