जनता दरबार में निपटाए गए मामले , कुल 21 मामलो में 11 मामले निष्पादित , 10 मामले को रखा गया लंबित
बिक्रमगंज :- बिक्रमगंज थाना परिसर में भूमि संबंधित 2 मामले आए । जिसमें एक मामले को पक्ष एवं विपक्ष की बातों को सुनकर अधिकारियों द्वारा निष्पादित किया गया । जिसमें एक मामले को लंबित रखा गया है । इसकी जानकारी बिक्रमगंज सीओ आलोक चंद्र रंजन ने दी । वही सूर्यपुरा थाना परिसर में सीओ अनिल प्रसाद सिंह एवं थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में भूमि संबंधित 5 मामले आए । जिसमें तीन फरियादियों में कोसंदा निवासी चंद्र केतु गोस्वामी ,राघोडीहरा निवासी राम प्रवेश सिंह और सूर्यपुरा निवासी सजीवन राम का मामला निष्पादित किया गया । और दो मामले को लंबित रखा गया । इसकी जानकारी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने दी । वही काराकाट सीओ रवि राज के नेतृत्व में काराकाट थाना परिसर में कुल सात मामले आए । जिसमें 5 मामले को निष्पादित किया गया । और 2 मामले को लंबित रखा गया । सीओ रवि राज ने बताया कि निष्पादित मामलो में मोथा , गोडारी , काराकाट , सिकरिया सहित एक अन्य गांव का कुल मिलाकर 5 मामले निपटाये गए । और दो मामले को लंबित रखा गया । वही राजपुर थाना परिसर में सीओ राघवेंद्र दयाल एवं थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव के समक्ष दो मामले भूमि संबंधित आए हुए थे । जिसमें अधिकारियों द्वारा पक्ष एवं विपक्ष की बातों को सुनकर दोनों मामले को निष्पादित कर दिया गया । इसकी जानकारी थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने दी । वही नासरीगंज थाना परिसर में भूमि संबंधित 3 मामले आये । लेकिन तीनो मामले को विचाराधीन रखते अगले शनिवार के लिए लंबित रखा गया । साथ ही कछवां थाना परिसर में सीओ श्याम सुंदर राय के समक्ष भूमि संबंधित 2 मामले आए हुए थे । खबर लिखे जाने तक मामले की सुनवाई चल रही थी । इसकी जानकारी नासरीगंज सीओ श्याम सुंदर राय ने दी ।