“डायबिटीज से मुक्ति आयुर्वेद की युक्ति–डॉ जीतेन्द्र मौर्य

Advertisements
Advertisements

दावथ / रोहतास (चारोधाम मिश्रा):-  आयुष मेडिकेयर सेंटर के तत्वाधान में ग्रामीण चिकित्सको को डायबिटीज मुक्त भारत बनाने की एक दिवसीय आयुर्वेद व योग नेचुरोपैथ स्वास्थ्य परिचर्चा का आयोजन डॉ जीतेन्द्र नाथ मौर्य केंद्रीय प्रवक्ता आयुष मेडिकल एसोसिएशन सह राष्ट्रीय संरक्षक रूरल मेडिकल प्रैक्टिसनर्स के निर्देशन में दिप प्रज्वलित कर शुभारम्भ हुआ डॉ मौर्या ने कहा की डायबिटीज लाइफस्टाइल डिजीज है दैनिक जीवन में आहार विहार योग प्राकृतिक चिकित्सा एवं आयुर्वेद औषधियों के द्वारा ठीक किया जा सकता है इसका घरेलु उपचार और नुस्खा बहुत ही कारगर है जैसे हल्दी दालचीनी कालीमिर्च तेजपत्र करेला जामुन भिंडी कुंदरू सहजन गिलोय इत्यादि जड़ी बूटियों से नियंत्रण किया जा सकता है ग्रामीण चिकित्सक सामुदायिक स्वास्थ्य व्यवस्था के भारत देश के रीढ़ है इन्हे बेसिक आयुर्वेद की समुचित जानकारी प्रदान कर डायबिटीज जैसी महामारी वाली दूसरी बीमारी का भी नियंत्रण किया जा सकता है।ग्रामीण चिकित्सकों के प्रदेश सचिव डॉ संजय शर्मा एवं प्रदेश प्रवक्ता डॉ सचिन दुबे ने कहा की सरकार को चाहिए की जल्द से जल्द रूरल मेडिकल प्रैक्टिसनर्स के लिए रेगुलेटरी बनाए और राजकीय निबंधन करे। उपस्थित सभी चिकित्सकों को आयुष मेडिकेयर द्वारा सम्मानित किया गया।धन्यवाद ज्ञापन सीजीएम कुमार ने किया।मौके पर डॉ महेंद्र प्रसाद,डॉ विजय कांत सिंह,डॉ चंद्रभूषण, डॉ मुकेश, डॉ रमाकांत, डॉ अधीर,डॉ सुरेश,डॉ बृज बिहारी, डॉ देवानंद सिंह,डॉ संजय उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
See also  बिहार की जमीन पर राहत की बौछार: स्वघोषणा पत्र जमा करने की समय सीमा बढ़ी, अब 15 अप्रैल तक मिलेगा मौका...

You may have missed