चोरो का बढ़ा मनोबल , हथड़िहा गांव में एक ही रात में तीन घरों के समान ले भागे चोर

Advertisements
Advertisements

दावथ /रोहतास (चारोधाम मिश्रा):- दावथ थाना क्षेत्र के हथड़िहा गांव में शुक्रवार की रात्रि दो घरों में चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम लाखों रुपए नगद एवं लाखों की सामग्री लेकर हुए फरार,थानाध्यक्ष अतवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार की अहले सुबह ग्रामीणों एवं वहाँ के वार्ड सदस्य चिंता हरण तिवारी के द्वारा फोन पर बताया गया कि गांव के दो घरों में चोरी की घटना को अंजाम चोरों ने दिया है।तब मैंने पुलिस बल के जवानों के साथ थाने के एएसआई राकेश कुमार सिंह को मामले की जांच के लिए घटनास्थल पर भेजा । मामले को लेकर पीड़ित हथड़िहा निवासी किसान लक्ष्मण तिवारी के द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में लिखा गया है ,कि अगले माह अप्रैल में मेरे घर बेटी व बेटे दोनों की शादी की तिथि सुनिश्चित की गई थी। जिसकी तैयारी को लेकर मैं अपनी बेटी की शादी की तैयारी के लिए कल ही दिन शुक्रवार को गांव के ही एक व्यक्ति के पास अपने एक बीघे खेत रेहन रखकर उक्त व्यक्ति से डेढ़ लाख रुपये लेकर अपने घर लाकर रख दिया था। बेटी को देने के लिए खरीदारी कर 25 साड़ियां 20 धोती लगभग70,000 के पितल व स्टील के बर्तन,तीन सोने का चेन, दो मंगलसूत्र ,चार अंगूठी,,चांदी के पायल और बिछिया साहित्य शादी के अन्य सामान जुटा कर रखा था।जो रात्रि में चोर मेरे घर के दरवाजा तोड़ अंदर प्रवेश कर घर में रखे 4 बक्सा में सभी सामग्री को चुरा कर ले भागे हैं।घर में चोरी की घटना की सूचना तब मिली, जब हम सुबह जग कर अपने जानवरों के चारे देने जा रहें थे तब साथ ही मेरे बगल के छोटे तिवारी उर्फ दुर्गेश तिवारी के घर का भी दीवार तोड़कर के उनके घर में रखे 3 बक्से में, रखे 30,000 रुपये नगद, और लाखों के गहने कपड़े सहित अन्य सामग्री चोरी कर ले भागे हैं। वही मामले में प्राप्त किसान के बयान पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी गई है, आगे बताया कि जल्द ही चिन्हित कर चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जबकी दूसरी तरफ गांव में हुए इस चोरी को लेकर गांव के लोगों में एक अलग सा भय व्याप्त है।ग्रामीणों द्वारा मामले को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

Advertisements
Advertisements

You may have missed