दिनारा विधायक विजय मंडल ने बिहार सरकार पर किया वार , बिहार में शराब माफियाओ को संरक्षण देने का लगाया आरोप
दावथ / रोहतास (चारोधाम मिश्रा) :- दिनारा विधानसभा के विधायक विजय कुमार मंडल ने कहा बिहार में शराब माफियाओं को सरकार द्वारा संरक्षण दिया जा रहा है, जिसके कारण उनका धंधा फल-फूल रहा है. तो दोषी कौन होगा. अगर कोई कार्रवाई होती भी है तो सिर्फ दलितों,गरीबों,वंचितों, लाचारों,किसानों और अति पिछड़ा लोगों पर होती है.वंचित समाज के लोगों को ही शराबबंदी कानून से परेशान किया जा रहा है, उन्हें जेल भेजा जा रहा है।जबकि मंत्री और अधिकारी शराब बेच रहे हैं.मैं मर्माहत हूँ। बिहार में सत्ता पक्ष और मंत्री सदन की गरिमा और आसन की महत्ता को तार-तार कर रहे है। सरकार के एक भाजपाई मंत्री अध्यक्ष महोदय की तरफ़ उंगली उठाकर कह रहे है कि व्याकुल मत होईए।ऐसे सदन नहीं चलेगा।आज देश में किसान आंदोलन, पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस की बढ़ती कीमतों, बेरोजगारी, खराब इकोनॉमी आदि समस्याओं जुझ रहे हैं। सरकार के नियत देखिये टैक्स भी लेंगे,पेट्रोल भी महंगा करेंगे,उपक्रम,रेल,हवाई,पर्यटन स्थल भी बेचेंगे, कर्ज भी लेंगे फिर भी विकास नहीं करेंगे? क्योंकि नियत साफ नहीं है।सिर्फ अडानी-अंबानी को माल-माल करेंगे।पूँजीपतियों को अमिर करेंगे,करीब और कंगाल? अब रही बात देश के महत्वपूर्ण विभाग पर आईटी,ईडी और सीबीआई तीनों को अपने इशारों पर नचाती है.न्यायाधीश अपने अधिकारों का दुरूपयोग कर के न्यायपालिका की गरिमा को ठेस पहुंचाने से बाज नहीं आते हैं। कभी कोई जज न्यायपालिका के नियम−कायदों के खिलाफ काम करने लगता है तो कोई फैसले देते समय दबाव या लालच में आकर इंसाफ को ‘बेच’ देते है। ये है मोदी सरकार के करनमा।