महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर किरही गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन , किरही खेल मैदान में गोल पोस्ट का आगत अतिथियों द्वारा फिता काट किया उद्घाटन

Advertisements
Advertisements

बिक्रमगंज :-  काराकाट प्रखंड क्षेत्र के किरही पंचायत के आदर्श ग्राम किरही के शिव परिसर में महाशिवरात्रि के पावन वेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत से पहले खेल मैदान में गोल पोस्ट का उद्घाटन फिता काटकर आगत अतिथियों द्वारा किया गया । उसके उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन राजद प्रदेश महासचिव डॉ श्रीनिवास सिंह सह जिला पार्षद मनोज तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से फिता काटकर शुभारंभ किया । उसके उपरांत आयोजन समिति द्वारा आगत अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के आयोजन कर्ता संत कमलेश जी सह किरही पंचायत के प्रत्याशी भावी मुखिया गोरख नाथ , मंच संचालन राज किशोर सिंह एवं उदघोषक का कार्यभार संदीप बाबा ने किया । कार्यक्रम की शुरुआत भोजपुरी जगत के सुपरस्टार गायिका अनु पांडेय सह स्वाति पांडेय ने देवी गीत ” निमिया की डाढ़ी मैया लावेली हिलोरवां ” से शुरूआत की । साथ ही सुपरस्टार भोजपुरी गायक दीनबंधु निराला सह बिट्टू बिहारी ने शिव गीत ” कर्पूर गौरव करुणा वतारम.. संसार सारम भुजगेन्द्र हारम से की । मंच पर उपस्थित भोजपुरी जगत के सभी अन्य कलाकारों ने बारी – बारी से अपनी – अपनी प्रस्तुति की । कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक स्थल पर श्रद्धालुओं की काफी संख्या में खचाखच भीड़ देखने को मिली । कार्यक्रम स्थल पर मौजूद सभी श्रद्धालु भाव विभोर होकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद उठा रहे थे । मौके पर पैक्स अध्यक्ष पप्पू , कामेश्वर सिंह , राजू सिंह , संजय सिंह , सर्वजीत राज छात्र नेता राजद , मुन्ना सिंह सहित समस्त ग्रामीण लोग उपस्थित थे ।

Advertisements
Advertisements

You may have missed