जीविका दीदी ने पोषक क्षेत्र पर प्रकाश डाला

Advertisements
Advertisements
Advertisements

नोखा /  रोहतास (अमित कुमार) :- प्रखंड के वराव गांव में जीविका दीदी को पोषण जागरूकता कार्यक्रम में बेहतर काम करने पर सम्मनित किया गया। जीविका दीदी को एक कार्यक्रम के दौरान पोषण पर प्रकाश डालते हुए इनको बेहतर काम के लिए सम्मानित किया गया । सरकार द्वारा पोषण को लेकर कई अभियान चलाया जा रहा है ।पोषण अभियान के तहत सही पोषण देश रौशन का नारा दिया गया । सरकार के इस अभियान में जीविका द्वारा गाव गाव अभियान चला कर कार्यक्रम चलाया जा रहा है । इसकी जानकारी देते हुए जीविका प्रखंड परियोजना प्रबंधक मोहम्मद अदीब ने बताया कि वराव गाव में पोषण को लेकर जीविका दीदी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया । इसमे बच्चों में पोषण का महत्व बताया . उन्होंने बताया कि पोषण से बच्चों की बढ़त अच्छी होती है। और दिमाग का विकास होता हैं। सही पोषण से बीमारियों से लड़ने की शक्ति मिलती है और बार-बार बीमार नहीं पड़ते। पोषण से ही बार-बार बीमार होने से बचा जा सकता है और कुपोषण के दायरे से मुक्ति भी पाई जा सकती है।जैसे कई तरह के नारों के साथ
जागरूक किया गया। मौके पर वेहतर काम करने वाली 50 जीविका दीदी में 14 को सम्मनित किया गया।मौके पर क्षेत्रीय समन्यवयक जितेंद कुमार, कृषि विशेषज्ञ देवेंद्र पटेल , तारा परियोजना कर गोपाल कुमार, डीसीआइ के प्रशिक्षक संतोष कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहे ।

Advertisements
Advertisements
See also  मैराथन दौड़ में बिहार के रोहतास जिले की बेटी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर लहराया परचम

You may have missed