अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर अनुमंडलीय अस्पताल में कोविड -19 वैक्सीन को लेकर पुरुषों एवं महिलाओं में देखा गया भारी उत्साह,पंजीकरण कराने को लेकर कतारवद्ध खड़ी पुरुष एवं महिलाएं

Advertisements
Advertisements
Advertisements

बिक्रमगंज /रोहतास (संवाददाता ):- स्थानीय शहर के अनुमंडलीय अस्पताल के परिसर में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कोविड-19 वैक्सीन को लेकर पुरुषों एवं महिलाओं में भारी उत्साह देखा गया । जिसमें पंजीकरण को लेकर अस्पताल परिसर में पहुंचे पुरुष एवं महिला अपने – अपने हाथों में आधार कार्ड को लेकर कतारबद्ध खड़ी होकर अपनी – अपनी बारी का प्रतीक्षा करते हुए नजर आये । इस संबंध में जानकारी देते हुए उपाधीक्षक डॉ ओमप्रकाश ने बताया कि पंजीकरण टेबल पर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा सरकार के दिए गए गाइडलाइंस के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से बारी – बारी से कर्मियों द्वारा सभी पुरुषों एवं महिलाओं का पंजीकरण किया गया । उपाधीक्षक ने बताया कि कोविड – 19 का वैक्सीन आम -पब्लिक को 60 वर्ष से ऊपर पुरुषों एवं महिलाओं को वैक्सीन निःशुल्क दिया गया । उपाधीक्षक ने बताया कि 45 वर्ष से लेकर 59 वर्ष तक के लोगों को जो बीमारी से ग्रसित है । वैसे लोगों को भी निःशुल्क कोविड -19 का वैक्सीन दिया जा रहा है । उन्होंने बताया कि एएनएम अमृता कुमारी व लैला खातून द्वारा सोमवार को सर्वप्रथम तेजनारायण लाल , कौशल्या देवी ,विजय कुमार सिंह ,चांदमुनी कुंवर , अस्तुरना देवी सहित 130 लोगों को वैक्सीन दिया गया । उन्होंने बताया कि एसडीएच में अभी भी कर्मियों द्वारा वैक्सीन दिया जा रहा है । मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक अशोक कुमार , सरोज कुमार सहित अस्पताल के सभी स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे ।

Advertisements
Advertisements

You may have missed