सेमरी में सामुदायिक शौचालय का उद्घाटन मुखिया गीता देवी ने किया

Advertisements
Advertisements

दावथ /रोहतास (चारोधाम मिश्रा):-दावथ प्रखंड क्षेत्र के सेमरी पंचायत में गुरुवार को 2 सामुदायिक शौचालय का उद्घाटन मुखिया गीता देवी ने किया।इस संबंध में जानकारी देते हुए पंचायत सचिव कुंजनारायण सिंह ने बताया कि स्वच्छता अभियान के तहत घर-घर में बने शौचालयों के बाद कोई बाहर शौच ना करें इसके लिए दावथ प्रखंड के क्षेत्र के कुल चिन्हित जगहों पर लगभग तीन लाख रुपये की लागत से सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया है। गुरुवार को सेमरी पंचायत के 2 जगहों वार्ड संख्या 11 महादलित बस्ती व वार्ड संख्या 03 में निर्माणाधीन शौचालयों को मुखिया एवं वार्ड सदस्यों को हस्तगत कराना था को लेकर मुखिया गीता देवी के द्वारा उद्घाटन किया गया।उन्होंने आगे बताया कि 9 निर्माणाधीन समादायिक स्वच्छता परिसर( शौचालय ) में बैठने के लिए 6 सीट, दो बाथरूम एवं पेयजल की व्यवस्था किया गया है। मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता मुखिया पति वीरेंद्र सिंह वार्ड सदस्य जसवंत सिंह वार्ड सदस्य 11 अनिल राम, धन जी चौधरी ,ओम प्रकाश सिंह, सौरव कुमार, शिवम कुमार, सत्यम कुमार ,गौरव कुमार उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
See also  बिहार सरकार का बड़ा फैसला: अब बिना ट्रेनिंग के नहीं मिलेगी प्राइवेट गार्ड की नौकरी...

You may have missed