प्रखंड मुख्यालय पर विद्युत विपत्र सुधार को लेकर लगेंगे कैम्प

Advertisements
Advertisements
Advertisements

बिक्रमगंज /रोहतास (संवाददाता ):– विद्युत आपूर्ति अवर प्रमण्डल बिक्रमगंज के अंतर्गत सभी प्रखंड मुख्यालय पर विद्युत विपत्र सुधार को लेकर कैम्प का आयोजन शनिवार को किया जाएगा । साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, पटना के महाप्रबंधक (राजस्व) अरविंद कुमार के द्वारा कैम्प का आयोजन करने हेतु आदेश जारी किया गया है । सहायक विद्युत अभियंता बिक्रमगंज संतन कुमार कौशल ने बताया कि वर्तमान माह के प्रथम शनिवार को शहरी अवर प्रमंडल कार्यालय में कैम्प लगेंगे तथा इसके अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्रों के सभी प्रखंड मुख्यालय में विद्युत उपभोक्ताओं के विपत्र में त्रुटि इत्यादि के सुधार हेतु कैम्प का आयोजन किया जाएगा । विद्युत उपभोक्ताओं के विद्युत विपत्र सुधार एवं ऐसे उपभोक्ता जिन्हें  बिजली बिल प्राप्त नही हो रहा है । उसके निदान हेतु विद्युत कार्यालयों के अतिरिक्त प्रत्येक प्रखंड में कैम्प का आयोजन किया जा रहा है । श्री कौशल ने कहा कि कैम्प में प्राप्त शिकायतों के संबंध में कैम्प स्थल पर हीं अधिकाधिक सुधार कर लिए जाने का प्रयास किया जाएगा । फिर भी जिन विपत्रों का सुधार कैम्प स्थल पर संभव नही है । उनका विपत्र निरीक्षण के पश्चात सात दिनों के अंदर सुधार कर दिया जाएगा । शीर्ष कंपनी के द्वारा यह भी निर्देशित किया गया है कि जो भी उपभोक्ताओं के द्वारा कैम्प में विद्युत विपत्र के बकाए राशि को जमा करना चाहते हैं तो उक्त बकाए राशि को जमा कर रसीद प्राप्त कर सकते हैं ।

Advertisements
Advertisements

You may have missed